11th May 2023, Mumbai: फिल्मी गलियारों में इन दिनों ‘द केरला स्टोरी (The Kerala Story)’ छाई हुई है. भारी विरोध के बावजूद ये मूवी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बेहतरीन बिजनेस कर रही है. इस फिल्म (Movie) को सुदिप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है, जिनका नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही पढ़े लिखे डायरेक्टर्स (Directors) में लिया जाता है. आइए जानते हैं इस डायरेक्टर की एजुकेशन क्वालीफिकेशन (Education Qualification) के बारे में सब कुछ.
यहां से हुई स्कूलिंग
16 जनवरी को वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में पैदा हुए सुदिप्तो सेन ने क्लास 7वी तक की अपनी शुरुआती पढ़ाई जलपाईगुड़ी जिला स्कूल से पूरी की. इसके बाद उनकी फैमिली ने उनका दाखिला कोलकाता के बीटी रोड गर्वमेंट स्कूल (BT Road Government School) में करवा दिया, जहां से डायरेक्टर ने अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा किया.
फिजिक्स में किया ग्रेजुएशन
अपनी स्कूलिंग कंपलीट करने के बाद सुदिप्तो सेन ने ग्रेजुएशन के लिए यूनीवर्सिटी ऑफ कोलकाता (University of Calcutta) को प्रीफर किया. डायरेक्टर ने इस यूनीवर्सिटी से फिजिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की.
ऐप्लाइड साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन
यूनीवर्सिटी ऑफ कोलकाता से फिजिक्स में बैचलर डिग्री लेने के बाद सुदिप्तो सेन ने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए इसी यूनीवर्सिटी को ही चुना. एक्ट्रेस ने इस संस्थान से ऐप्लाइड साइकोलॉजी (Applied Psychology) से अपना मास्टर कंप्लीट किया.
‘द केरला स्टोरी’ से मिला फेम
वैसे तो सुदिप्तो सेन ‘द अदर वेल्थ (The Other Wealth)’ जैसी बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री (Documentary) और ‘द लास्ट मॉन्क (The Last Monk)’ जैसी कई फिल्में (Movies) बना चुके हैं, लेकिन डायरेक्टर को ‘द केरला स्टोरी (The Kerala Story)’ से ही नेम एंड फेम मिला. इस मूवी ने डायरेक्टर को घर-घर तक मशहूर कर दिया है. फिल्म के डायरेक्शन के लिए सुदिप्तो सेन (Sudipto Sen) की काफी तारीफें हो रही हैं. आपको बता दें कि आईएमडीबी (Imdb) ने 8.1 की रेटिंग दी है.