Tahir Raj ने बताया कैसे करते हैं वो आंखों से Acting?

इस video में actor Tahir Raj Bhasin ने अपने acting process के बारे में बात की. Tahir ने बताया कि वो सारे legendary actors जैसे Kay Kay Menon, Irrfan और Nawazuddin siddiqui के fan हैं और उनके काम से बहुत inspiration भी लेते हैं. Tahir ने अपनी acting approach के बारे में बात करते हुए बोला कि वो less is more की philosophy में विश्वास करते हैं और Special Ops जैसे show में Kay Kay Menon और Neeraj Pandey जैसे दिग्गज लोगों के साथ काम करके उन्होंने बहुत कुछ सीखा. Special Ops season 2 के बारे में बात करते हुए Tahir ने बताया कि वह Special Ops show के खुद बहुत बड़े fan हैं और जब उन्हें पता लगा कि उन्हें second season में cast कर लिया गया है तो उनको बहुत खुशी हुई थी.ऐसे ही और मजेदार किस्से जानने के लिए जरूर देखें पूरा interview सिर्फ Entertainment Live पर.

Jul 21, 2025 - 15:30
 0
Tahir Raj ने बताया कैसे करते हैं वो आंखों से Acting?

इस video में actor Tahir Raj Bhasin ने अपने acting process के बारे में बात की.

Tahir ने बताया कि वो सारे legendary actors जैसे Kay Kay Menon, Irrfan और Nawazuddin siddiqui के fan हैं और उनके काम से बहुत inspiration भी लेते हैं.

Tahir ने अपनी acting approach के बारे में बात करते हुए बोला कि वो less is more की philosophy में विश्वास करते हैं और Special Ops जैसे show में Kay Kay Menon और Neeraj Pandey जैसे दिग्गज लोगों के साथ काम करके उन्होंने बहुत कुछ सीखा.

Special Ops season 2 के बारे में बात करते हुए Tahir ने बताया कि वह Special Ops show के खुद बहुत बड़े fan हैं और जब उन्हें पता लगा कि उन्हें second season में cast कर लिया गया है तो उनको बहुत खुशी हुई थी.
ऐसे ही और मजेदार किस्से जानने के लिए जरूर देखें पूरा interview सिर्फ Entertainment Live पर.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow