सोशल मीडिया पर हर दिन अपने अतरंगी फैशन से लोगों का दिमाग घुमाने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की पार्टी में शिरकत की थी. जहां वो रेड साड़ी में कहर ढहाती दिखाई दीं. इस पार्टी की कुछ तस्वीरें अब उर्फी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें से एक में वो अपनी ‘दुश्मन’ की बहन को गले लगाती नजर आई हैं.
सुजैन खान को गले लगाती दिखीं उर्फी
पार्टी की ये शानदार तस्वीरें उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की हैं. जिसमें वो पार्टी में पहुंचे सेलेब्स के साथ मस्ती करती हुई नजर आईं. इनमें से एक तस्वीर में वो सुजैन खान को गले लगाते हुए पोज दे रही हैं. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल उर्फी का अक्सर सुजैन की बहन फराह अली खान से सोशल मीडिया पर विवाद होता रहता है.
फराह ने किया था उर्फी की ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट
फराह खान अली और उर्फी के बीच विवाद तब शुरू हुआ था, जब फराह ने एक बार एक्ट्रेस ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट कर दिया था. फराह ने कहा था, ‘ वो जैसे कपड़े पहनती हैं, उसके लिए तो उर्फी को फटकार लगानी चाहिए..उन्हें लगता है कि लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं, लेकिन काश कोई उन्हें कोई सच्चाई बताता पाता.’ फराह के इस कमेंट के बाद उर्फी काफी भड़क गई थी और उन्होंने फराह को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
उर्फी ने दिया था करारा जवाब
उर्फी ने फराह के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, “आपने कहा था कि लोग मेरे ड्रेसिंग सेंस को पसंद नहीं करते हैं इसलिए मुझे इसे बदल देना चाहिए..क्या आपका परिवार उनकी बात सुनता है और बदल जाता है? स्टार किड्स ट्रोल हो जाते हैं उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए भी..” आप उन्हें भी अपना अंदाज बदलने के लिए कहेंगे? मुझे बदलने के लिए कह रहे हैं क्योंकि दुनिया मुझे पसंद नहीं करती है..आप अपनी बेटी को यही सिखाएंगे? लोग आपको पसंद नहीं करते, कृपया खुद को बदलिए! तो आप जैसी महिला से ऐसी उम्मीद नहीं थी.”