25th May 2023, Mumbai: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी ने कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘कैनेडी’ की मिडनाईट स्क्रीनिंग के दौरान सभी को अपना दीवाना बनाया। जिसे अनुराग कश्यप जैसे गुणी डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है। कैनेडी एक मात्र जूरी द्वारा चुनी गई भारतीय फिल्म थी, जिसे कान्स के दर्शकों का खूब प्यार मिला।
प्रतिष्ठित प्रीमियर नाईट के लिए सनी ने नाज सादे के जरिये डिज़ाइन किया हुआ ब्लश पिंक वन शोल्डर गाउन पहना। सनी ने अपने वन शोल्डर गाउन को ब्रोच के साथ कॉम्पलिमेंट भी किया। अपने डेरिंग थाई-हाई स्लिट गाउन से सनी ने दर्शकों पर बड़ा प्रभाव छोड़ा।
सनी ने ग्लैमर के लिहाज से हेलेना जॉय द्वारा डिज़ाइन की हुई ज्वेलरी से अपनी सज्जा की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। अपनी हेयरस्टाइल और सिंपल मेकअप में सनी का ग्रेस और पोइज़ साफ उनके व्यक्तित्व में झलका।
कान्स में उनके हालिया अपीयरेंस में वह साटन ग्रीन ड्रेस के साथ एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट मल्टी कट ड्रेस में काबिलेतारीफ नज़र आ रही थी। यह लुक ने इंटरनेट पर उनके फैंस को खूब पसंद आया। इस ड्रेस ने दोबारा सनी को मिले फैशन आइकॉन के टैग पर मोहर लगा दी। और सभी को स्टाइल आइकॉन कहने पर मजबूर कर दिया।