सनी देओल ने साल 2023 में आई फिल्म ‘गदर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और ताबड़तोड़ कमाई की।
सनी देओल ने साल 2023 में आई फिल्म ‘गदर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और ताबड़तोड़ कमाई की। इसके बाद खबरें आईं कि अभिनेता ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देने वाले हैं, जो एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। वहीं, सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा भी लीड रोल में दिखाई दे सकती हैं। तो चलिए पूरे विस्तार से जानते है इस ख़बर के बारे में।
कब होगी रिलीज़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान, राजकुमार संतोषी और सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ साल 2025 को गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया जाएगा। बहरहाल, फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू हो चुकी है। फिल्म मेकर्स इस साल जून तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे। इस फिल्म में रीयल ड्रामे के साथ भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान का कहना है कि इस फिल्म को गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर रिलीज करना सही रहेगा। यानी की इस फिल्म को 26 जनवरी के आसपास रिलीज करने की बातचीत चल रही है।
वीएफएक्स का होगा इस्तेमाल
सनी देओल स्टारर इस फिल्म में बहुत कम वीएफएक्स देखने को मिलने वाला है, क्योंकि मेकर्स चाहते हैं कि यह मूवी वह रीयल ड्रामा और एक्शन पर ध्यान दें। सनी देओल की इस मूवी में आमिर खान भी कैमियो रोल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, प्रीति के अलावा शबाना आजमी भी फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं। इनके अलावा विलेन की भूमिका में अभिमन्यु सिंह नजर आएंगे और अली फजल भी फिल्म में दिखाई दे सकते हैं।
रामायण मे भी आयेंगे नजर
लाहौर 1947 के अलावा अभिनेता सनी देओल नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभा सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया था कि उनके पास कुछ फिल्में और ओटीटी प्लेटफॉर्म के भी प्रोजेक्ट हैं। ऐसे में अब उनके फैंस भी उनकी अगली मूवी का इंतजार कर रहे हैं।