सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वो इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे फेज में हैं। वो उस तरह के रोल कर रही हैं, जो वो हमेशा से करना चाहती थीं।
हीरामंडी’ में सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसके चलते वो इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच उन्होंने इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेसेस में असमानता पर बात की, उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस को ही अपनी फीस कम करने के लिए अप्रोच किया जाता है। उन्होंने अपने लिए भी कहा कि वो अभी उस फीस के लिए लड़ रही हैं, जो वो डिजर्व करती हैं।
करियर के अच्छे फेस में है सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वो इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे फेज में हैं। वो उस तरह के रोल कर रही हैं, जो वो हमेशा से करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि वो ऐसी भूमिकाएं निभा रही हैं, जो सबसे अलग हैं और वो इसे एंजॉय कर रही हैं। लेकिन करियर के अच्छे समय में होने के बावजूद भी वो पैसे के लिए लड़ कर रही हैं, उन्होंने कहा, “ये आसान नहीं है और कभी-कभी ये सही नहीं लगता। जब फिल्ममेकर आपसे कॉन्टेक्ट करते हैं, तो वो जानते हैं कि आप कुछ न कुछ जरूर लेकर आते हैं। लेकिन जब बात पैसों की आती है, तो हर कोई चाहता है कि एक्ट्रेस अपनी फीस कम कर दे।”
अच्छी फीस के लिए करनी पड़ती है लडाई
सोनाक्षी ने आगे कहा कि उन्हें ये बात समझ नहीं आती कि एक्ट्रेसेस के साथ ही ऐसा क्यों होता है। ये एक ऐसी लड़ाई है जो उन्हें एक महिला के तौर पर लड़नी पड़ती है, उन्होंने ये भी कहा कि वैसे भी महिलाएं और बहुत-सी लड़ाइयां लड़ रही हैं और फीस के लिए लड़ाई भी उन्हीं में एक है। इसके अलावा एक प्रमोशन वीडियो में जब सोनाक्षी सिन्हा से ‘हीरामंडी’ के सेट पर मिली सबसे खास तारीफ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “सेट पर सबसे अच्छी तारीफ संजय सर से मिली थी, उन्होंने मुझे कहा कि मैं एक बहुत काबिल कलाकार हूं. मैं उनकी बातें सुनकर बेहोश होने वाली थी।”
बिब्बो जान का किरदार निभाना चाहती थीं सोनाक्षी
इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा से जब ये पूछा गया कि अगर उन्हें ‘हीरामंडी’ में कोई और रोल करने का मौका मिलता, तो किसका रोल करतीं, तो उन्होंने तुरंत इसका जवाब दिया और बिब्बो जान का नाम लिया। ‘हीरामंडी’ में बिब्बो जान का किरदार अदिति राव हैदरी ने निभाया है।