7th April, 2023 Mumbai: राम गोपाल वर्मा की गिनती देश के सबसे प्रतिभाशाली निर्देशकों में होती है. अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाईं. वह भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा डायरेक्टर में से एक हैं, जिन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के कई कलाकारों को स्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई. आइए आज उनके जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी खास बातें बताते हैं.
ऐसे बढ़ी फिल्मों में दिलचस्पी
राम गोपाल वर्मा का जन्म 7 अप्रैल 1962 के दिन हैदराबाद में हुआ था. उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो डायरेक्टर ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. हालांकि, किताबों से ज्यादा उन्हें लोगों के चेहरे पढ़ने में दिलचस्पी थी. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. फिल्मों से उनका लगाव पढ़ाई के समय ही शुरू हुआ था. अक्सर वह स्कूल छोड़कर सिनेमाघर पहुंच जाते और फिल्में देखते. धीरे-धीरे उनका रुझान फिल्मों की तरफ बढ़ने लगा और उन्होंने इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ठान ली.
इस फिल्म से की शुरुआत
राम गोपाल ने अपने डायरेक्शन की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘शिवा’ से की थी. हिंदी में बने इसके रीमेक को भी काफी पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ के साथ ‘रंगीला’ बनाई, जो सुपरहिट साबित हुई. हालांकि, उनके करियर की सबसे हिट फिल्म आनी अभी बाकी थी. साल 1998 में उन्होंने ‘सत्या’ बनाई, जो बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की शानदार फिल्मों में से एक माना जाता है.
श्रीदेवी के हैं जबर्दस्त फैन
कई जबर्दस्त फिल्में बनाने वाले राम गोपाल श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं. एक्ट्रेस के प्रति उनकी दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ‘शिवा’ की मेकिंग के दौरान वह नागार्जुन के ऑफिस से निकलकर अक्सर श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर खड़े हो जाते थे. एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक ने खुद इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि मुझे विश्वास नहीं होता था कि श्रीदेवी जैसी देवी इंसानों के बनाए घर में रहती हैं.
उर्मिला संग जुड़ चुका नाम
राम गोपाल फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे. एक समय उर्मिला संग उनके अफेयर के चर्चे खूब सुनने को मिलते थे. रामू और उर्मिला ने एक साथ 13 फिल्मों में काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे, लेकिन राम गोपाल के शादीशुदा होने की वजह से डायरेक्टर की जिंदगी में जबर्दस्त भूचाल आ गया. कहा जाता है कि जब यह बात उनकी पत्नी रत्ना तक पहुंची तो दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. रिपोर्ट्स की मानें एक बार रत्ना इतनी ज्यादा गुस्सा हो गईं कि उन्होंने अभिनेत्री को चांटा तक जड़ दिया था.