11th May 2023, Mumbai: पंजाबी सिंगर एमी विर्क आज की तारीख में किसी पहचान मोहताज नहीं हैं. अपने गानों और दमदार एक्टिंग के दम पर वह लोगों का दिल जीत चुके हैं. एमी पंजाब के टॉप सिंगर्स में शुमार हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. एक दौर ऐसा भी था, जब म्यूजिक कंपनी का चपरासी भी उनके गाने सुनने के लिए तैयार नहीं होता था और उन्हें भगा देता था. आज एमी का बर्थडे है और इस मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं.
बचपन से देखा था यह सपना
बता दें कि एमी ने बचपन से ही दो सपने देख रखे थे. वह या तो क्रिकेटर बनना चाहते थे या सिंगर. यह उस वक्त की बात है, जब एमी विर्क दूसरी या तीसरी क्लास में पढ़ते थे. हालांकि, वह क्रिकेटर तो नहीं बन पाए, लेकिन सिंगर जरूर बन गए.
आसान नहीं था सिंगर बनने का सफर
एमी आज की तारीख में अपना एक सपना पूरा कर चुके हैं. वह पंजाब के नामी सिंगर्स में शुमार हैं, लेकिन यहां तक का उनका सफर आसान नहीं था. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि जब वह सिंगर बनना चाहते थे, तब म्यूजिक कंपनी के बाहर बैठा चपरासी भी उनके गाने नहीं सुनना चाहता था. जब वह गाना गाने लगते तो उन्हें गेट से ही भगा देता था.
10वीं तक सुनाया एक ही गाना
एमी के दिल में सिंगर बनने का शौक इस कदर सवार था कि उन्होंने दूसरी कक्षा में ही एक गाना याद कर लिया था. घर में आने वाला कोई भी मेहमान उनसे गाना सुनाने के लिए कहता तो वह वही गाना सुना देते थे. यह सिलसिला 10वीं कक्षा तक जारी रहा. यह बात भी एमी ने एक इंटरव्यू में बताई थी.
गर्लफ्रेंड के चक्कर में की बीएससी
एमी अगर अपने सपने को पूरा कर पाए तो उसके पीछे उनके परिवार का हाथ है, जिन्होंने हमेशा एमी को सपोर्ट किया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बीएससी करने वाले एमी को पढ़ाई-लिखाई का कोई शौक नहीं था. उन्होंने गर्लफ्रेंड के चक्कर में बीएससी कर ली, लेकिन उन्हें यह तक पता नहीं था बीएससी से क्या बनेंगे.
ऐसे मिली एमी को कामयाबी
कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक हारमोनियम खरीदा, लेकिन वह चोरी हो गया था. इसके बाद उन्होंने घर से 10 हजार रुपये लेकर एक गाना बनाया और उसे यूट्यूब पर डाल दिया. हालांकि यह गाना बहुत ज्यादा नहीं चला. कुछ समय बाद उनकी मुलाकात बी प्राक, जानी और अमरिंदर खैरा से हुई. इन्होंने मिलकर किस्मत गाना बनाया, जिसने एमी विर्क की जिंदगी बदल दी. यह गाना सुपरहिट साबित हुआ और एमी की गाड़ी चल निकली. सिंगिंग के अलावा एमी एक्टिंग भी करते हैं. वह कई पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.