मशहूर गीतकार जावेद अख्तर इन दिनों पाकिस्तान को लेकर अपने एक बयान से चर्चा में छाए हुए हैं. वह हाल ही में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान को 26/11 आतंकी हमले की याद दिलाते हुए कहा कि इन हमलवार पाकिस्तान से थे. अब जावेद अख्तर के इस बयान पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबूर अली ने रिएक्शन दिया है.
सबूर अली ने की जावेद अख्तर की निंदा
सबूर अली ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘कोई अपने घर में आकर बेइज्जत करके जा रहा है, उस पर खुशी से शोर मचाया जा रहा है और फिर कदमों में बैठा जा रहा है. कितनी शर्म की बात है. पढ़े-लिखे जाहिल लोग. अपने टैलेंट को भी कभी इतनी इज्जत नहीं दी. अपने मुल्क में बड़े-बड़े फनकार ऐसे चले गए, जिनके पास आखिरी वक्त में अपने इलाज तक के पैसे नहीं थे. तब कहां जाते हैं ये टैलेंट के कदरदान लोग?’
उनकी कोई क्या इज्जत करेगा
उन्होंने आगे लिखा, ‘जिन्हें अपनी इज्जत रखनी नहीं आती, उनकी कोई क्या इज्जत करेगा. माना कि आर्ट के लिए कोई बाउंड्रीज नहीं है, कोई बॉर्डर नहीं है, लेकिन अपनी इज्जत के लिए बाउंजड्रीज और लाइनें खींची जाती हैं ना. हमारे दिल तो इतने बड़े हैं कि खैर खैरियत से वापस भेजते हैं और चाय भी पिलाते हैं’.
कंगना रनौत ने की जावेद अख्तर की तारीफ
जावेद अख्तर ने उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में हुए कार्यक्रम में कहा था कि, ‘हमलावर नॉर्वे, या मिस्र से नहीं थे. वे अभी भी आपके देश में मौजूद हैं, इसलिए अगर कोई भारतीय इस बारे में शिकायत करे, तो आपको नाराज नहीं होना चाहिए. जावेद अख्तर के इस बयान की कंगना रनौत ने भी तारीफ की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘जब मैं जावेद साहब की शायरी सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां सरस्वती जी की पे इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान मैं तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में… जय हिंद जावेद अख्तर साहब. घर में घुस के मारा’.