चोपड़ा सिस्टर्स को लेकर बहन मीरा चोपड़ा ने कहीं बड़ी बात… मीरा चोपड़ा ने बताया परिणीति की शादी मे न शामिल होने का कारण

चोपड़ा सिस्टर्स बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती हैं। प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड म�...

Dec 27, 2023 - 07:25
 0
चोपड़ा सिस्टर्स को लेकर बहन मीरा चोपड़ा ने कहीं बड़ी बात… मीरा चोपड़ा ने बताया परिणीति की शादी मे न शामिल होने का कारण

चोपड़ा सिस्टर्स बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती हैं। प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड मे भी अपनी धाक जमाई हुई हैं । इस साल परिणीति ने पोलिटिशियन राघव चड्डा से शादी कर खुब सारी सुर्खियाँ भी बटोरी। मीरा चोपड़ा भी प्रियंका - परिणीति  की कजन सिस्टर हैं, जिन्होंने साल 2016 मे ‘1920 लंदन’ फिल्म से बॉलीवुड मे अपना कदम रखा । हाल ही मे  रिलीज़ होगी फिल्म ‘सफेद’ जिसमे वो लीड रोल मे नज़र आएंगी ।

फिल्म के सिलसिले मे बात करते हुए सिद्धार्थ कानन के  इंटरव्यू मे मीरा ने अपनी और प्रियंकाक -परिणीति के रिश्ते पर भी खुलकर बात की उन्होंने बताया कि प्रियंका और परिणीति के साथ कुछ खास नजदीकियां नहीं हैं और ना ही वे उनके साथ दोस्ती जैसी कोई रिश्ता शेयर करती हैं।मीरा चोपड़ा ने कहा ‘ शुरू से ही हमारे बीच इतनी नजदीकियां नहीं थी कि हम मीडिया के सामने दोस्ती का दिखावा करें अगर हम ऐसा करते तो वह फेक होता। हां लेकिन एक ही घर से जब दो या तीन लड़कियां इंडस्ट्री में आती है तो वह एक दूसरे की मदद करती है लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है।  मैंने कभी  किसी से मदद नहीं  मांगी । मैं उन लोगों से में से नहीं हूं जो यहां तक पहुंचाने के लिए किसी की मदद ली और उन्होंने भी कभी सामने से हेल्प ऑफर नहीं किया।’ उन्होंने आगे यह भी बताया कि बचपन में वह प्रियंका और परिणीति एक साथ ज्वाइंट फैमिली में रहते थे प्रियंका से वह काफी नजदीकी रिश्ता  रखती हैं।

उनके  शादी में भी शामिल हुई थी लेकिन  परिणीति से उनका कुछ खास रिश्ता नहीं है  क्योंकि दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से बातचीत बंद है इसी कारण से वह परिणीति की शादी में भी शामिल नहीं हुई थी। परिणीति चोपड़ा से अपने रिश्ते को लेकर मीरा ने कहा- 'जब  दोनों परिवार आपस में बात ही नहीं करती, तो मैं उस बात को पार नहीं करना चाहती जिससे मेरे परिवार को दुख पहुंचे. मैं अभी भी प्रियंका के परिवार से काफी करीब हूँ । मैं मधु चाचा जो कि प्रियंका की मां है उनके लिए अपनी फिल्म की एक स्क्रीनिंग रखवाना चाहती हूं मैं वाकई में उन्हें फिल्म दिखाना चाहती हूं वे मेरे लिए वेल विशर रही हैं।’ मीरा चोपड़ा की फिल्म ‘सफेद’ 29 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।

-Daisy

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow