गोल्डन में ट्विनिंग कर सिड-कियारा ने अपने संगीत फंक्शन में मचाया था धमाल, कपल ने शेयर की हैं नई तस्वीरें

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले ...

Feb 22, 2023 - 09:42
 0
गोल्डन  में ट्विनिंग कर सिड-कियारा  ने अपने संगीत फंक्शन में मचाया था धमाल, कपल ने शेयर की हैं नई तस्वीरें
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में ड्रीमी वेडिंग की थी. न्यूली वेड कपल तब से अपनी ग्रैंड शादी और प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर फैंस को ट्रीट द रहा है. मंगलवार को भी सिड-कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी संगीत सेरेमनी की नई तस्वीरें शेयर की थी जिन्हें फैंस काफी लाइक कर रहे हैं और जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

कियारा ने अपने संगीत फंक्शन की नई तस्वीरें की शेयर कियारा ने अपने इंस्टा पर जो नई तस्वीरें शेयर की हैं उन्हें देखकर साफ लग रहा है कि कपल ने अपने संगीत फंक्शन में खूब धमाल मचाया था. फोटो में कियारा मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किए गए गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं जबकि सिद्धार्थ ट्रेडिशनल ब्लैक एंड गोल्डन कलर आउटफिट में डैपर लग रहे हैं.

पहली तस्वीर में  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​को एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा जा सकता है.  इसके बाद दोनों एक दूसरे को मुस्कुराते हुए देखते नजर आ रहे हैं. आखिरी की दो तस्वीरों में उन्हें डांस करते देखा जा सकता है. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए  कियारा ने कैप्शन में लिखा है, "समथिंग अबाउट दैट नाइट.. कुछ वाकई स्पेशल.

सेलेब्स तस्वीरों पर कर रहे कमेंट सिड-कियारा की संगीत फंक्शन की नई तस्वीरों पर फैंस और तमाम सेलेब्स खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट भी कर हैं. करण जौहर ने तस्वीरों पर कमेंट किया "स्टनिंग !!!!! @ मनीषमलहोत्रा05."निकेतन धीर ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी पोस्ट किया है.

वैलेंटाइन्स पर हल्दी फंक्शन की तस्वीर की थी शेयर वैलेंटाइन्स डे पर भी कियारा और सिद्धार्थ ने अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, "प्यार का रंग चढ़ा है." तस्वीर में कपल येलो आउटफिट में ट्विन कर रहा था. ये इनके हल्की फंक्शन की तस्वीर थी.

कियारा-सिड ने शादी की तस्वीरें भी की थी शेयर बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ रिजॉर्ट में शादी की थी. कपल ने शादी की शानदार तस्वीरें और भी शेयर की थी. कियारा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम अपनी आगे की जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं." बाद में कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी ड्रीमी वेडिंग की वीडियो भी शेयर की थी जिसमें दुल्हन बनी कियारा अपनी फिल्म शेरशाह के ट्रैक पर डांस करते हुए एंट्री  करती हैं और फिर सिड-कियारा एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं. बता दें कि शेरशाह फिल्म के सेट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow