12th June 2023, Mumbai: रेशमा भारत की पहली सफल स्टंट महिला (First Stunt Women) हैं, जिन्होंने 400 भाषाओं में लगभग 400 फिल्मों (Movies) में हजारों स्टंट किए हैं. ‘शोले गर्ल’, जिनका इंडियन सिनेमा में सफर बहुत ही इन्सपायरिंग रहा है. रेशमा पठान (Reshma Pathan) ने हाल ही में रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 (India’s Best Dancer Season 3)’ शामिल हुईं. दर्शकों के सामने परफॉर्म करते हुए रेशमा होस्ट जय भानुशाली के साथ कुछ स्टंट करती हुई भी दिखीं.
रेशमा पठान ने कहा
शो में शामिल होने पर रेशमा पठान ने कहा कि, ‘उस समय, मेरे घर की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी. मेरे कई भाई-बहन थे, और मेरे पिता में बीमार थे. इसलिए मुझे किसी तरह परिवार के लिए कमाना पड़ता था.’
रेशमा, जो अब 69 वर्ष की हैं, उस दिन के बारे में कहती हैं जिसने उनके जीवन को बदल दिया. उन्होंने कहा, ”एक दिन मैं सड़कों पर करतब दिखा रही थी और अजीम भाई [एक्शन डायरेक्टर] ने मुझे देख लिया, और जब सब मुझे कुछ पैसे दे रहे थे, तो उन्होंने मुझे दो रुपये दिए. मैंने उनसे कहा कि मेरे पास छुट्टे पैसे नहीं हैं और उन्होंने मुझे पैसे रखने के लिए कहा. वह मेरे घर आए, मेरे पिता से मिले और मेरे इंडस्ट्री में आने के बारे में बात की.’
पिता की इजाजत
रेशमा के लिए अपने पिता की इजाजत लेना आसान काम नहीं था. इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता इसके लिए राजी नहीं थे, लेकिन मैंने उन्हें मना लिया और एक स्टंट वुमन के रूप में इंडस्ट्री में प्रवेश किया. इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया और मेरी मेहनत और आपके प्यार की वजह से मैं आज इस मुकाम पर खड़ी हूं. मैं वास्तव में आभारी हूं. ‘शोले’ में जो स्टंट किया था, वह अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण एक्शन सीक्वेंस था, कई चोटों के बाद भी वह चलती रहीं.
आज भी करती है काम
अपनी बात खत्म करते हुए रेशमा पठान (Reshma Pathan) ने कहा कि, ‘लाइफ की इस उम्र में भी वो फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में काम कर रही है.’ आपको बता दें कि ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3 (Indias Best Dancer Season 3)’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात 8 बजे ब्राडकास्ट होता है.