वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 70 के दशक की बेहद खूबूसरत एक्ट्रेस मानी जाती थीं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. वहीं अब शर्मिला एक बार फिर एक्टिंग करती नजर आएंगी. वे 11 साल बाद ‘गुलमोहर’ के साथ एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कमबैक कर रही हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि 70 और 80 के दशक में उन्होंने अपने घर के रेंट को पे करने के लिए फिल्में साइन की थी.
रेंट पे करने के लिए शर्मिला ने साइन की थी फिल्में
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने खुलासा किया कि कभी-कभी उन्होंने “पैसे, सिर्फ किराए का भुगतान करने के लिए” फिल्में साइन की थी, ठीक है, हम प्रोफेशनल के रूप में कभी-कभी हम पैसे के लिए एक फिल्म साइन करते हैं सिर्फ किराए का भुगतान करने के लिए. कभी-कभी हम किसी साथी या किसी ऐसे इंसान की मदद करते हैं जो सोचता है कि अगर मैं प्रोजेक्ट में हूं, तो प्रोजेक्ट अच्छा चलेगा.”
कई वजहों से फिल्में साइन की थीं
वेटरन एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इसलिए मैंने कई वजहों से फिल्में साइन की थीं. और मुझे लगता है, कुल मिलाकर, मैंने इसे इसलिए किया क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई और उस समय यह जरूरी था. लेकिन एट दिस पॉइंट ऑफ टाइम, आज मैं जहां हूं, कुसुम (गुलमोहर) जरूरी थी,”
‘गुलमोहर’ में अपने किरदार को लेकर शर्मिला ने क्या कहा?
शर्मिला टैगोर ने अपने कमबैक के बारे में भी बात की और बताया कि ‘गुलमोहर’ में कुसुम उनके लिए क्यों जरूरी थी. एक्ट्रेस ने कहा, “एक इमेज है कि एक मां क्या है और भाभी क्या है, उस तरह की चीज. मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी. गुलमोहर में, रियल लाइफ जीवन की तरह कैरेक्टर्स में लेयर्स हैं. बहुत सारे लोग हमारी पीढ़ी या बुजुर्ग लोग युवा जनरेशन को सुविधा देने के लिए अपनी इच्छाओं को अनदेखा करते हैं. यह एक महिला के लिए बहुत स्वाभाविक रूप से आता है. लेकिन, यह समझना जरूरी है कि अगर आप अपनी इच्छा को प्रायोरिटी देते हैं तो यह गलत नहीं है.”
‘गुलमोहर’ कहां और कब होगी रिलीज
बता दें कि ‘गुलमोहर’ चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और ऑटोनॉमस वर्क्स के सहयोग से स्टार स्टूडियोज प्रोडक्शन की फिल्म है. राहुल चित्तेला के डायरेक्शन में बनी और राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी द्वारा लिखी गई ‘गुलमोहर’ की 3 मार्च 2023 को डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी.