बिग बॉस 16 में शालीन भनौट (Shalin Bhanot) ने अपने अलग अंदाज से लोगों को अपना फैन बनाया है.अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद शालीन ने शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’देखने का मन बनाया. फिल्म के दौरान सलमान खान की दमदार एंट्री देखकर शालीन को बिग बॉस और भाईजान का ‘वीकेंड का वार’ याद आ गया.
सलमान खान अकसर लगाते थे शालीन की क्लास
शो में सलमान खान अकसर शालीन की क्लास लगाते नजर आते रहते थे. वहीं शालीन सलमान के सामने काफी इनोसेंट फेस के साथ स्माइल ही करते दिखते थे.’वीकेंड के वार’के दौरान ऐसा भी हुआ जब पूरे एपिसोड में शालीन से जुड़े हुए मुद्दों पर उनकी ही क्लास लगाई गई हो.
शालीन ने एंजॉय की शाहरुख की ‘पठान’, फिर याद आ गया बिग बॉस का ‘वीकेंड का वार’
ऐसे में अब बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शालीन मूवी थिएटर में बैठे नजर आ रहे हैं. अंधेरे में अपना कैमरा ऑन कर शालीन फैंस को बताते हैं कि वे फिल्म ‘पठान’ देखने आए हैं. असल में शालीन का कैमरा तब ऑन होता है जब सलमान खान की धांसू एंट्री होती है. सलमान खान की एंट्री के साथ उनका एक्शन सीन शालीन को इतना प्रभावित करता है कि उन्हें ‘बिग बॉस’ के ‘वीकेंड का वार’ की याद आ जाती है. वीडियो में शालीन कहते सुनाई देते हैं- ‘देखो कौन आया-देखो कौन आया.यहां पर भी मार रहे हैं.सलमान भाई यहां पर भी वाट लगा रहे हैं.
शाहरुख खान के फैन हैं शालीन भनौट
बिग बॉस के सीजन 16 में अकसर शालीन को शाहरुख की एक्टिंग करते हुए देखा गया है. वहीं सलमान खान ने भी उनकी इस एक्टिंग को पहचान लिया था. बिग बॉस के घर से बाहर फैंस को शालीन का ये अंदाज खूब पसंद आया.