बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की कुछ पर्सनल फोटो हाल ही में एक न्यूज पोर्टल के खींचने से एक्ट्रेस ने काफी नराजगी जताई है. इसको लेकर आलिया ने एक सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि, ‘ये मेरी प्राइवेसी में दखल है’. जिसपर कई सेलेब्स आलिया का सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए. वहीं अब इस मामले पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने भी रिएक्शन दिया है.
शहनाज ने मीडिया पर कही ये बात
दरअसल शहनाज गिल का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वो मीडिया से रूबरू होते हुए नजर आईं. वहीं जब मीडिया ने उनसे इस मामले में बात की तो एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मुझे तो मीडिया ने ही बनाया, उन्होंने ही मुझे लाइमलाइट दी. ऐसे में मैं तो सिर्फ उनकी इज्जत ही करूंगी, लेकिन आप ट्रोलिंग के बारे में बात कर रहे हैं तो उसपर मैं कुछ नहीं बोलना चाहती.’ एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं फैंस भी कमेंट के जरिए उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
‘बिग बॉस 13’ से कमाया नाम
बता दें कि शहनाज गिल पंजाब की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर हैं. लेकिन उन्हीं असली फेम टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से मिली. इस शो ने शहनाज को ना सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश में फेमस कर दिया. शो में उनके गेम के अलावा दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया गया था.
बता दें कि शहनाज अब बहुत जल्द सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म सलमान खान के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी दिखाई देंगी. फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है.