बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ यानी शाहिद कपूर ने फेमल डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके की थ्रिलर ‘फ़र्ज़ी’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया है. सीरीज 10 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई है. शाहिद के अलावा साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति और एक्ट्रेस राशि खन्ना, के के मेनन और रेजिना कैसेंड्रा भी ‘फर्जी’ वेब सीरीज में अहम रोल प्ले कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ स्टार विजय सेतुपति को सीरीज में परफॉर्मेंस के लिए 7 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. चलिए जानते हैं शाहिद कपूर, राशी खन्ना और दूसरे एक्टर्स ने अमेज़न प्राइम वीडियो की नई सीरीज के लिए कितने करोड़ रुपये चार्ज किए.
विजय सेतुपति को ‘फ़र्ज़ी’ के लिए कितने करोड़ मिले
नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनिंग एक्टर विजय सेतुपति ने पिछले साल कमल हासन स्टारर ‘विक्रम’ में अपने स्ट्रॉन्ग एंटी-हीरो एक्टर के साथ क्रिटिक्स और सिनेमा लवर्स को काफी इम्प्रेस किया. ‘फ़र्ज़ी’ में विजय ने एक सपेश्ल टास्क फोर्स ऑफिसर माइकल वेदनायगम का रोल प्ले किया है. वहीं फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक सीरीज के लिए एक्टर को 7 करोड़ रुपये की पेमेंट की गई है. सेतुपति जल्द फिल्म मेकर एटली की अपकमिंग थ्रिलर ‘जवान’ में भी शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
के के मेनन को कितने करोड़ का मिला चेक
राज और डीके की नई सीरीज में एक गैंगस्टर (मंसूर दलाल) की भूमिका निभाने वाले अभिनेता के के मेनन को भी शानदार पेमेंट की गई है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक केके मेनन को ‘फ़र्ज़ी’ के लिए 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
राशि खन्ना को ‘फ़र्ज़ी’ के लिए कितना किया गया भुगतान
डिज़्नी+ हॉटस्टार की साइकलॉजिकल थ्रिलर रुद्र: द एज ऑफ़ डार्कनेस (ब्रिटिश सीरीज़ लूथर का रीमेक) में अजय देवगन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद एक्ट्रेस राशी खन्ना ने अब शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और के के मेनन के साथ राज और डीके की सीरीज फर्जी में काम किया है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक अमेज़न प्राइम वीडियो की नई सीरीज में आरबीआई के ऑफिसर के तौर पर उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की पेमेंट की गई है.
शाहिद कपूर को ‘फ़र्ज़ी’ के लिए कितने करोड़ रुपये मिले
‘फ़र्ज़ी’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले शाहिद कपूर ने सीरीज के लिए मोटी रकम चार्ज की है. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने सीरीज के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. 41 वर्षीय शाहिद कपूर की लेटेस्ट रिलीज को काफी पसंद किया जा रहा है.