18th May 2023, Mumbai: भारत में अमेरिका के नए राजदूत एरिक गासेर्टी चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, इंडिया आने के बाद एरिक गासेर्टी ने कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात की. इसी दौरान एरिक गासेर्टी (Eric Gasterty) ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान से भी से भी उनके घर ‘मन्नत’ में जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद एरिक गासेर्टी काफी ज्यादा खुश दिखे.
ट्विटर पर किया शेयर
एरिक गासेर्टी ने इस मुलाकात को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘क्या यह मेरे बॉलीवुड डेब्यू का समय है? सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ शानदार बातचीत हुई. इस दौरान मैंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जाना और मैंने बॉलीवुड और हॉलीवुड के उन पहलुओं पर बात की जिसका कल्चरल इम्पैक्ट दुनियाभर में देखने को मिला है.’
‘पठान’ में आए थे नजर
शाहरुख खान को हाल ही में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के साथ ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ में देखा जा चुका है. शाहरुख की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. दर्शक इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं. इस मूवी के एक्शन सीन्स ने धमाल मचाकर रख दिया था.
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी मोस्ट अवेटेड मूवीज ‘जवान (Jawan)’ और ‘डंकी (Dunki)’ की तैयारी में लगे हुए है. ‘जवान’ को एटली डायरेक्ट कर रहे हैं, तो वहीं ‘डंकी’ के डायरेक्टर (Director) राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) हैं. आपको बता दें कि शाहरुख के साथ ‘जवान’ में नयनतारा (Nayanthara), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) भी लीड रोल नजर आने वाली हैं. वहीं ‘डंकी’ में उनके साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) काम कर रही हैं.