प्रीति जिंटा की शादी को हुए सात साल, एक्ट्रेस ने पति गुडइनफ को खास अंदाज में विश की सालगिरह

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने करियर में...

Mar 2, 2023 - 08:16
 0
प्रीति जिंटा की शादी को हुए सात साल, एक्ट्रेस ने पति गुडइनफ को खास अंदाज में विश की सालगिरह
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के आज भी लाखों दीवाने हैं. वहीं प्रीति जिंटा ने फरवरी 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी और आज एक्ट्रेस अपनी वेडिंग की सातवीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर अपने लविंग हसबैंड को इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट कर विश किया है. साथ ही प्रीति ने अपनी पोस्ट में ये भी खुलासा किया है कि उनकी शादी 29 फरवरी को हुई थी इसलिए लीप ईयर वेडिंग थी. प्रीति ने इंस्टा पर की पति को वेडिंग एनिवर्सरी विश क्ट्रेस ने इंस्टा पर एक रील शेयर की है. रील में प्रीति और उनके पति गुडइनफ की कई प्यारी तस्वीरें हैं. रील को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "एनिवर्सरी मुबारक हो माई लव, विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारी शादी के 7 साल हो गए हैं. यहां ढेर सारी खुशियों और शानदार यादों से भरी कई और सालगिरह हैं #हैप्पी एनिवर्सरी #लीपईयर वेडिंग #ting."

प्रीति ने इंस्टा स्टोरी पर भी एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही लिखा है, ' स्टेट ऑफ माइंड ये रिलाइज करने के बाद कि इस साल कैलेंडर से 29 फरवरी मिसिंग है.'

शादी के बाद प्रीति जिंटा लॉस एंजेलिस हो गई थीं शिफ्ट बता दें कि जीन गुडइनफ से शादी करने के बाद प्रीति जिंटा लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो गई थीं. फेसबुक लाइव चैट के दौरान प्रीति ने खुलासा किया कि वह जीन से पहली बार लॉस एंजिल्स में सांता मोनिका में मिली थीं. एक दूसरे के साथ शादी करने से पहले उन्होंने पांच साल तक डेट किया था. इसके बाद 2016 में कपल ने शादी की थी. साल 2021 में प्रीति और गुडइनफ ने सरोगेसी के जरिये अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था. उनके बच्चों का नाम जिया और जय है. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति को आखिरी बार 2013 में 'इश्क इन पेरिस' में देखा गया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow