24th May 2023, Mumbai: कॉमेडी शो साराभाई वर्सेज साराभाई फेम वैभवी उपाध्याय का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया जिसकी वजह से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शो की लहर है. ऐसे में वैभवी को चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर सतीश शाह, रूपाली गांगुली और देवेन भोजानी ने भी वैभवी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. बता दें कि देवेन और रूपाली ने साराभाई वर्सेज साराभाई में वैभवी के साथ काम किया है.
देवेन भोजानी ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘चौंकाने वाला! एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस और एक प्रिय मित्र वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई वर्सेज साराभाई के जैस्मीन के नाम से जाना जाता है उनका निधन हो गया. वह कुछ घंटे पहले उत्तर में एक दुर्घटना का शिकार हो गई थीं. रेस्ट इन पीस वैभवी’. वहीं रूपाली गांगुली ने देवेन की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये ठीक नहीं है, बहुत जल्दी चली गईं.’
इन एक्टर्स ने भी दी श्रद्धांजलि
रुपाली ने वैभवी के लिए इंस्टाग्राम पर भी स्टोरी लगाई. रुपाली ने वैभवी की एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बहुत जल्दी चली गईं.’
साराभाई वर्सेस साराभाई के एक्टर सतीश शाह ने भी ट्वीट करते हुए वैभवी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारे सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई में वैभवी उपाध्याय उर्फ जैस्मीन एक बेहतरीन एक्ट्रेस और एक सहयोगी हैं, जो कल स्वर्गीय चली गईं. एसवीएस की पूरी टीम सदमे में है. ओम शांति.’
बता दें कि वैभवी टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई में जैस्मीन के किरदार में नजर आई थीं. मंगलवार को एक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई.
जेडी मजेठिया ने दी निधन की खबर
निर्माता जेडी मजेठिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए वैभवी के निधन की खबर की पुष्टी की. जेडी मजेठिया ने पोस्ट में लिखा, लाइफ इज अनप्रीडेक्टिबल, एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस, प्यारी दोस्त वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई वर्सेज साराभाई की जैस्मीन के नाम से जाना जाता है उनका निधन हो गया. वह उत्तर में एक दुर्घटना का शिकार हो गईं. परिवार उन्हें अंतिम संस्कार के लिए कल सुबह करीब 11 बजे मुंबई लेकर आएगा. RIP वैभवी.