29th June 2023, Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके में एक्टर विकी कौशल के साथ। नजर आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है यह इस साल की सक्सेसफुल फिल्मों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. ‘जरा हटके जरा बचके’ के सॉन्ग्स भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. खासकर तेरे वास्ते सॉन्ग पर हर कोई रील और वीडियो क्रीएट कर रहा था.
फिलहाल सारा और विकी अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में सारा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे अपने फैंस के साथ अपनी फिल्म के सॉन्ग तेरे वास्ते फलक से…. पर डांस कर रही हैं। डांस के साथ ही सारा इस गाने को खुद गुनगुना रही हैं. वहीं उनके फैंस भी सारा के साथ डांस को काफी एंजॉय कर रहे हैं. वहीं फैंस उनके इस क्यूट गैस्चर को देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
विकी-सारा की ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के बजट से दुगनी कमाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. जरा हटके जरा बचके महज 40 करोड़ के बजट हुई थी और फिल्म अब तक कुल 81.07 करोड़ की कमाई कर ली है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.