15th May 2023, Mumbai: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) शनिवार को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी परफॉर्म करेंगी. इस कॉन्सर्ट से पहले सलमान खान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सीएम ममता बनर्जी के आवास के बाहर नजर आए.
ममता बनर्जी और सलमान खान के बीच हुई ये चर्चा
ममता बनर्जी ने सलमान खान के साथ फोटोज़ पोस्ट करते हुए कैप्शन में बताया कि उनके बीच क्या बाते हुईं. उन्होंने लिखा, ”आज मेरे निवास पर फेमस एक्टर सलमान खान जी से मिलकर और उनके साथ बातचीत करके मुझे बहुत खुशी हुई. हमारी सिनेमा की दुनिया से लेकर कला, सोसाइटी और लोगों के विकास जैसे बिषयों पर बातें हुईं. अपने बिजी शेड्यूल के बीच इस मुलाकात के लिए समय निकालने पर उनके प्रति विनम्र आभार प्रकट करती हूं. कामना करती हूं कि वह अच्छे स्वास्थ्य के साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहे. मैं उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं.”
सीएम ने किया सलमान खान का स्वागत
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान, ममता बनर्जी के आवास के बाहर अपनी कार से उतरते हैं. इसके बाद सीएम ममता बनर्जी शॉल पहनाकर एक्टर की गर्मजोशी के साथ स्वागत करती हैं. सलमान और सीएम ममता बनर्जी साथ में पैपराजी के सामने फोटोज़ क्लिक करवाते हैं.
कई बार कैंसिल हुआ कोलकाता जाने का प्लान
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा 13 मई की शाम को कोलकाता में ईस्ट बंगाल क्लब में परफॉर्म करेंगे. सलमान खान इस साल के जनवरी महीने में कोलकाता जाने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद उनका शेड्यूल अप्रैल के लिए तय किया गया, लेकिन बताया जाता है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद उन्हें कोलकाता जाने का प्लान कैंसिल करना पड़ा.
सलमान खान की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान (Salman Khan) की हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई. उम्मीद के मुताबिक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन भी नहीं कर पाई. अब सलमान खान बहुत जल्द फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ भी दिखेंगी. वहीं, सलमान खान ने एक और फिल्म के लिए प्रोड्यूसर करण जौहर से हाथ मिलाया है, जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है.