Saiyaara First Review Out: डेब्यू फिल्म में छा गए अहान पांडे-अनीत पड्डा, आ गया 'सैयारा' का पहला रिव्यू

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. य़े फिल्म 18 जुलाई यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इसी के साथ इसका पहला रिव्यू भी आ गया है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं सिंगर पलक मुच्छल ने 'सैयारा' का फर्स्ट रिव्यू शेयर करते हुए इसे "बिल्कुल मैजिकल" बताया और  न्यू स्टार्स की रॉ और रियल परफॉर्मेंस की तारीफ भी की. 'सैयारा' का पहला रिव्यू आउटसोशल मीडिया पर 'सैयारा' का रिव्यू शेयर करते हुए पलक मुच्छल ने लिखा, "कल रात 'सैयारा' देखी... और मैं अभी भी इसके इमोशंस को अपने दिल में संजोए हुए हूं. बहुत समय हो गया है जब किसी फिल्म ने मुझे इतना गहराई से छुआ हो - 'सैयारा' सिर्फ़ एक प्रेम कहानी नहीं है, यह इमोशन,पेन, हीलिंग और टाइमलेस कनेक्शन  का सफ़र है. एक ऐसी कहानी जिसे सचमुच बताया जाना चाहिए था, और इसी तरीके से बताया गया है." मोहित सूरी का डायरेक्शन जबरदस्तउन्होंने आगे लिखा, "मोहित सूरी पर मुझे बहुत प्राउड है, उनके साथ काम करने के बाद, मैंने उनके जुनून को करीब से देखा है, लेकिन उन्होंने यहां जो रचा है, वह जुनून से कहीं बढ़कर है... ये प्योर मैजिकल है. कहानी, स्टोरी हर पल जिस तरह से सामने आता है — वह क्रेडिट रोल के बाद भी लंबे समय तक याद रहता है. और म्यूजिक... हर सुर कहानी को और ऊंचा उठाता है, मिथून के "धन" के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है, जो फिल्म के दिल का एक ऐसा हिस्सा है जो दिल को छू जाता है." पलक ने मुख्य जोड़ी की भी तारीफ़ की और उन्हें "अब तक देखे गए सबसे शानदार डेब्यू कलाकारों में से एककहा. बिल्कुल रॉ, बिल्कुल रियल और इम्प्रेसिव." "सैयारा" का म्यूजिक है शानदारबता दें कि "सैयारा" यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा है. फिल्म की कहानी दो पैशियेनेट लवर्स की है जो अपने उथल-पुथल से रिश्ते को बनाए रखने के लिए स्ट्रगल करते कई फेज से गुजरते हैं.  इसमें मोहित सूरी के क्लासिक एलिमेंट, इंटेंस लव, हार्टब्रेक और एक शानदार म्यूजिक का कॉकटेल है.मिथून, फ़हीम अब्दुल्ला, विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा, अर्सलान निज़ामी और तनिष्क बागची द्वारा कंपोज फ़िल्म का म्यूजिक पहले ही फैंस के दिलों में उतर चुका है.             View this post on Instagram                       A post shared by Yash Raj Films (@yrf) ‘सैयारा’ कितने करोड़ से करेगी ओपनिंग? इन सबके बीच ट्रेड एनालिस्ट बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ की धमाकेदार शुरुआत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. वैसे ‘सैयारा’ ने पहले ही 2.6 करोड़ रुपये से ज़्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक स फिल्म की शुरुआती कमाई 10-12 करोड़ रुपये के आसपास होगी, ये भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ये 15-20 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती हैं. न्यू स्टार कास्ट वाली इस फिल्म के लिए ये आंकड़े बहुत बड़े हैं, और आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' को भी पीछे छोड़ देते हैं, जिसने एक महीने पहले ही 11.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. ये भी पढ़ें:-Maalik Box Office Collection Day 7: एक हफ्ते में ही लाखों में सिमटी ‘मालिक’, कैसे मिल पाएगा 'हिट' का टैग, जानें- 7 दिनों का कलेक्शन

Jul 18, 2025 - 11:30
 0
Saiyaara First Review Out: डेब्यू फिल्म में छा गए अहान पांडे-अनीत पड्डा, आ गया 'सैयारा' का पहला रिव्यू

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. य़े फिल्म 18 जुलाई यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इसी के साथ इसका पहला रिव्यू भी आ गया है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं सिंगर पलक मुच्छल ने 'सैयारा' का फर्स्ट रिव्यू शेयर करते हुए इसे "बिल्कुल मैजिकल" बताया और  न्यू स्टार्स की रॉ और रियल परफॉर्मेंस की तारीफ भी की.

'सैयारा' का पहला रिव्यू आउट
सोशल मीडिया पर 'सैयारा' का रिव्यू शेयर करते हुए पलक मुच्छल ने लिखा, "कल रात 'सैयारा' देखी... और मैं अभी भी इसके इमोशंस को अपने दिल में संजोए हुए हूं. बहुत समय हो गया है जब किसी फिल्म ने मुझे इतना गहराई से छुआ हो - 'सैयारा' सिर्फ़ एक प्रेम कहानी नहीं है, यह इमोशन,पेन, हीलिंग और टाइमलेस कनेक्शन  का सफ़र है. एक ऐसी कहानी जिसे सचमुच बताया जाना चाहिए था, और इसी तरीके से बताया गया है."

मोहित सूरी का डायरेक्शन जबरदस्त
उन्होंने आगे लिखा, "मोहित सूरी पर मुझे बहुत प्राउड है, उनके साथ काम करने के बाद, मैंने उनके जुनून को करीब से देखा है, लेकिन उन्होंने यहां जो रचा है, वह जुनून से कहीं बढ़कर है... ये प्योर मैजिकल है. कहानी, स्टोरी हर पल जिस तरह से सामने आता है — वह क्रेडिट रोल के बाद भी लंबे समय तक याद रहता है. और म्यूजिक... हर सुर कहानी को और ऊंचा उठाता है, मिथून के "धन" के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है, जो फिल्म के दिल का एक ऐसा हिस्सा है जो दिल को छू जाता है."

पलक ने मुख्य जोड़ी की भी तारीफ़ की और उन्हें "अब तक देखे गए सबसे शानदार डेब्यू कलाकारों में से एककहा. बिल्कुल रॉ, बिल्कुल रियल और इम्प्रेसिव."


"सैयारा" का म्यूजिक है शानदार
बता दें कि "सैयारा" यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा है. फिल्म की कहानी दो पैशियेनेट लवर्स की है जो अपने उथल-पुथल से रिश्ते को बनाए रखने के लिए स्ट्रगल करते कई फेज से गुजरते हैं.  इसमें मोहित सूरी के क्लासिक एलिमेंट, इंटेंस लव, हार्टब्रेक और एक शानदार म्यूजिक का कॉकटेल है.मिथून, फ़हीम अब्दुल्ला, विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा, अर्सलान निज़ामी और तनिष्क बागची द्वारा कंपोज फ़िल्म का म्यूजिक पहले ही फैंस के दिलों में उतर चुका है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

‘सैयारा’ कितने करोड़ से करेगी ओपनिंग?
इन सबके बीच ट्रेड एनालिस्ट बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ की धमाकेदार शुरुआत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. वैसे ‘सैयारा’ ने पहले ही 2.6 करोड़ रुपये से ज़्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक स फिल्म की शुरुआती कमाई 10-12 करोड़ रुपये के आसपास होगी, ये भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ये 15-20 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती हैं. न्यू स्टार कास्ट वाली इस फिल्म के लिए ये आंकड़े बहुत बड़े हैं, और आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' को भी पीछे छोड़ देते हैं, जिसने एक महीने पहले ही 11.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.

ये भी पढ़ें:-Maalik Box Office Collection Day 7: एक हफ्ते में ही लाखों में सिमटी ‘मालिक’, कैसे मिल पाएगा 'हिट' का टैग, जानें- 7 दिनों का कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow