युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।आईपीएल में 2024 में चहल एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। आज (22 अप्रैल, सोमवार) सीज़न का 38वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में राजस्थान के स्पिनर एक ऐतिहासिक कारनामे को अंजाम दे सकते हैं। युजवेंद्र चहल इस मैच के दौरान आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह आईपीएल में एक खास उपलब्धि तक पहुंचने के काफी करीब हैं।
इतिहास रचने का है मौका
युजवेंद्र चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। आईपीएल में अभी तक किसी भी गेंदबाज ने उनसे ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। चहल आईपीएल में साल 2013 से खेल रहे हैं। वह आईपीएल में अभी तक 152 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 199 विकेट अपने नाम किए हैं। वह अब आईपीएल में 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं। खास बात ये है कि आईपीएल में अभी तक किसी भी गेंदबाज ने 200 विकेट नहीं लिए हैं। ऐसे में वह ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बनने के काफी करीब हैं।
2024 में कैसा था प्रदर्शन?
युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल का ये सीजन अभी तक काफी अच्छा रहा है। युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में 7 मैच खेलते हुए 12 विकेट लिए हैं। वह 12 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। चहल से आगे इस लिस्ट में सिर्फ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल हैं। जसप्रीत बुमराह 7 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। वहीं, हर्षल पटेल ने 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। ये इस साल के आईपीएल में जयपुर का आखिरी मैच होगा। इसके बाद राजस्थान की टीम गुवाहाटी में अपने बाकी होम मैच खेलती हुई नजर आएगी। लेकिन अगर मुंबई की टीम के पिछले कुछ आंकड़े देखे होंगे तो उसके माथे पर पसीना जरूर आ रहा होगा, क्योंकि जो सिलसिला 12 साल से चला आ रहा है, उसे तोड़ने की जिम्मेदारी अब मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या पर है।