18th May 2023, Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसमें वो अपने बॉडीगार्ड सोनू (Sonu) के साथ मुंबई की सड़कों पर बाइक राइड करती दिखी थीं. इस वीडियो में ये साफ दिखाई दे रहा था अनुष्का और उनके बॉडीगार्ड ने बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था. जिसकी वजह से अब वो मुश्किलों में फंस गए है.
अनुष्का के बॉडीगार्ड पर लगा जुर्माना
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का के इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने राइडर सोनू शेख पर 10,500 रुपये का जुर्माना लगाया है और उसके खिलाफ धारा 129/194, धारा 5/180 और धारा 3(1)18 के तहत चालान भी जारी किया गया है. इस बात की पुष्टि मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई है.
वहीं अनुष्का से पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी बिना हेलमेट पहने एक शख्स के साथ बाइक पर बैठे हुए नजर आए थे. इसको लेकर एक्टर को भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. जिसपर अपनी सफाई देते हुए अमिताभ ने कहा कि, उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है. बल्कि इसके लिए परमिशन मांगी गई थी और मेरी ये आउटफिट भी एक शूट की है.
इस फिल्म में नजर आएंगे अनुष्का शर्मा
बात करें अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस को आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था. ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी. फिर एक्ट्रेस ने अपनी बेटी वामिका को जन्म दिया और वो उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने लगी. लेकिन अब बहुत जल्द फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है. एक्ट्रेस की ये फिल्म पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की रियल लाइफ पर आधारित है. जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.