रकुल प्रीत सिंह फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों मे छाई रहती हैं. वह पिछले कुछ समय से प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं. अब रकुल प्रीत सिंह ने जैकी के साथ अपनी शादी की खबरों पर चुटकी ली है. दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह पिछले साल नवंबर में जैकी के साथ शादी रचाने जा वाली थीं. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. अब इस पर रकुल ने मजेदार रिएक्शन दिया है.
रकुल ने शादी की खबरों पर ली चुटकी
दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में पूछा गया कि क्या वह गूगल पर कभी खुद को सर्च करती हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘वो तो गूगल अलर्ट पर आ जाता है. हर हफ्ते मेरे बारे में कोई ना कोई आर्टिकल आता रहता है. मुझे बताया कि मैं पिछले साल नवंबर में शादी करने वाली थी. मैं पूछना चाहती हूं कि कैसी रही मेरी शादी.’
गूगल पर क्या सर्च करती हैं रकुल?
रकुल प्रीत सिंह ने आगे बताया कि, ‘मैं गूगल पर सबसे ज्यादा खाने के बारे में सर्च करती हैं. जैसे कि किसी डिश में कितनी कैलोरीज होनी चाहिए. मैं सिर्फ खाने, हेल्थ और कैलोरीज के बारे में पढती रहती हूं’. इसके अलावा रकुल से पूछा गया कि वह एक्टिंग के अलावा क्या करना पसंद करती हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘खाना पकाना. मैं सिखा सकती हूं कि सबसे खराब खाना कैसे पकाते हैं’.
रकुल प्रीत सिंह की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें रकुल प्रीत सिंह पिछली बार फिल्म छतरीवाली में नजर आई थीं, जिसमें उनके एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. अब रकुल प्रीत सिंह बहुत जल्द इंडियन 2 में नजर आएंगी, जिसमें वह साउथ स्टार कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है. ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कमल हासन लीड रोल कर रहे हैं. ‘इंडियन 2’ साल 1996 में रिलीज हुई ‘इंडियन’ का सीक्वल है. इसे शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं.