16th May 2023, Mumbai: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के सितारे आए दिन कहीं न कहीं स्पॉट किए जाते रहते हैं. इसी बीच बॉलीवुड (Bollywood) की जानी मानी अदाकारा (Actress) रकुल प्रीत सिंह को अहमदाबाद (Ahmedabad) के इवेंट (Event) में स्पॉट किया गया है. इस इवेंट मे रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपने ही खास स्टाइल में जलवा दिखाती हुई नजर आई. एक्ट्रेस ने इस इवेंट पर खूब मस्ती की और गुजराती पकवान (Gujrati Foods) का भी जायका चखा.
लोगों ने लुटाया प्यार
अपनी बेहद खूबसूरती के लिए मशहूर रकुल प्रीत सिंह अहमदाबाद के इवेंट में काफी टेम्ट नजर आई. इवेंट में मौजूद लोगों ने रकुल प्रीत सिंह पर जी भर के प्यार लुटाया. इसके साथ से एक्ट्रेस को देखकर लोगों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था.
गुजराती थाली का लिया मजा
रकुल प्रीत सिंह बहुत ही बड़ी फूड लवर भी हैं. अहमदाबाद में लोगों का प्यार लेने के साथ एक्ट्रेस ने वहां के पकवानों का भी मजा लेने में भी पीछे नहीं रहीं. रकुल प्रीत सिंह ने अपनी भूख को मिटाने के लिए वहां के एक बहुत ही मशहू रेस्ट्रोरेंट गई. रेस्ट्रोरेंट में एक्ट्रेस ने गुजराती थाली का दिलखोलकर मजा लिया.
एक्ट्रेस की खुशी
फोटो में देखा जा सकता है कि खाने की थाली के सामने खुद को देखकर एक्ट्रेस कितनी ज्यादा खुश दिख रही है. एक्ट्रेस ने इस मौके पर आम रस का स्वाद चखते हुए काफी खुश और सेटिस्फाइड दिख रही हैं.
रकुल प्रीत सिंह का वर्कफ्रंट
रकुल प्रीत सिहं (Rakul Preet Singh) को उनके लीक से हटकर किरदारों के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस के फैंस उनकी मूवीज का बहुत ही बेसब्री से वेट करते हैं. रकुल प्रीत सिंह ओटीटी (OTT) पर रिलीज हुई ‘छतरीवाली (Chhatriwali)’ में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. इसके साथ वो आने वाले दिनों में कमल हासन (Kamal Haasan) के साथ ‘इंडियन 2 (Indian 2)’ और एक्टर पावेल गुलाटी अभिनीत ‘आई लव यू (I Love You)’ में काम कर रही हैं.