5th June 2023, Mumbai: साउथ के मेगास्टार रजनीकांत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. दिग्गज एक्टर अपने परिवार को हमेशा सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. रजनीकांत अपनी दोनों बेटियों के बेहद करीब हैं. हाल ही में रजनीकांत ने अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ के लिए हाथ मिलाया है. यह पहली बार है कि पिता और बेटी की जोड़ी किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करते हुए नजर आएंगे.
मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म में पिता रजनीकांत का स्पेशल कैमियो होगा. यानी वह इस फिल्म में लीड रोल में नहीं है. वहीं इस फिल्म ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्ट कर रही हैं. अपने पिता के साथ शूटिंग करने के बाद ऐश्वर्या ने उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें फिल्म के सेट की एक तस्वीर भी शेयर की गई है. तस्वीर में रजनीकांत कार में बैठे नजर आ रहे हैं. वही कार के बाहर ऐश्वर्या खड़ी हुई हैं.
ऐश्वर्या के कैप्शन के मुताबिक उन्होंने अपने पिता के लिए लिखा है कि वह रोज उन्हें देखती हैं लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था एक दिन वह उनके साथ शूटिंग करेंगी, वह उन्हें एडमायर करती हैं उन्हें प्यार करती हैं. कभी-कभी वह दुनिया को उनके साथ देखती हैं. उन्हें एहसास होता है कि वह क्या हैं. हर दिन उन्हें अपने पिता से अधिक प्यार हो जाता है. बता दें, ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत एक्टर धनुष की फिल्म से की थी.
अब वह एक बार फिर से डायरेक्शन की कमान संभालती हुई नजर आ रही हैं. एआर रहमान ने लाल सलाम के लिए म्यूजिक तैयार किया है, जबकि विष्णु रंगासामी ने कैमरे का ध्यान रखा है. बी. प्रवीण भास्कर एडिटिंग डिपार्टमेंट के डेड हैं. इसके अलावा र्णिमा रामासामी कॉस्ट्यूम डिजाइनर की टीम लीड कर रही हैं.