फिल्मी जगत के दमदार अभिनेता रजनीकांत लगभग सभी के पसंदीदा एक्टर माने जाते हैं। उनकी एक्टिंग और उनका स्वैग लोगों को खूब पसंद आता है। कुछ समय पहले ही रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हुई थी जिसे खूब कमाई की और लोगों को यह मूवी काफी पसंद आई थी। अब रजनीकांत अपनी एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है कुली और इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।
कुली का ट्रेलर रिलीज
जेलर फिल्म से फैंस का दिल जीतने वाले रजनीकांत एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। रजनीकांत इस बार कुली के अवतार में नजर आने वाले हैं। मंगलवार को मेकर्स की तरफ यूट्यूब पर कुली का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक गोदाम में सोने की कालाबजारी करते दिख रहे हैं। तभी वहां रजनीकांत की एंट्री होती है और वह धमाकेदार एक्शन के साथ उन गुंडों की छुट्टी कर देते हैं। 3 मिनट और 16 सेकेंड के कुली के इस टीजर से इस बात का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि रजनीकांत सोने की तस्करी करने वाले खिलाफ हल्ला बोलते दिख सकते हैं। लेकिन एक कुली होने के बावजूद वह इसे कैसे अंजाम देते हैं, वह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता लगेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो रजनीकांत की कुली का ये टीजर काफी शानदार है। बता दें कि ये रजनीकांत के फिल्मी करियर की 171वीं फिल्म है।
लोकेश है इसके निर्देशक
कुली से पहले डायरेक्टर लोकेश कनगराज सुपरस्टार थलापति विजय के साथ मास्टर और लियो जैसी कई शानदार मूवीज बना चुके हैं। ऐसे में रजनीकांत के साथ लोकेश फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस मूवी में रजनीकांत के साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन भी नजर आने वाली हैं।