तमिल सुपरस्टार रजनीकांत अपने फिल्मों और अभिनय के लिए चर्चा मे बने रहते हैं । लेकिन इस बार मामला कुछ और ही है, अपनी पत्नी लता रजनीकांत की वजह से रजनीकांत चर्चा का विषय बन गए हैं। दरसल लता रजनीकांत को तमिल फिल्म ‘कोचादाइयां’ के मामले मे धोखाधड़ी का आरोप था लेकिन बेंगलुरु के अदालत ने उन्हे जमानत दे दी है ।
आइये आपको पुरा मामला बताते हैं चेन्नई स्थित एक एड ब्यूरो एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 2014 मे आई फिल्म ‘कोचादाइयां’ के अधिकारों को लेकर लता रजनीकांत पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था । कंपनी ने शिकायत किया की फिल्म के निर्माताओं मे से एक कंपनी मीडिया वन थी जिन्हे पैसे की जरूरत पड़ने पर एड ब्यूरो एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 10 करोड़ रुपये उधार दिये थे जिसमें गारंटर के रूप मे लता रजनीकांत ने हस्ताक्षर किये थे । इन आरोपों को लता पूरी तरह नकार रही हैं और इसे सेलिब्रिटी होने की कीमत बता रहीं हैं ।
उन्होंने इन आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि ‘ जिस पैसे के बारे मे बात हो रही है उससे मेरा कोई भी लेना देना नही है, मैं इन सब मे बेवजह ही शामिल की जा रही हूँ । ये मामला पूरी तरह से मीडिया वन और उनसे संबंधित लोगो से जुड़ा हुआ है, मैंने गरांटर के रूप मे बस ये सुनिश्चित किया था की उन्हे पैसा मिल जायेगा जो की मिल चुका है और अब मुझे बेवजह ही फंसाया जा रहा है।’उन्होंने ये भी कहा कि ‘मेरे लिए, यह एक लोकप्रिय व्यक्ति के अपमान और उत्पीड़न और शोषण का मामला है। जो की सिलोरिटीज को अपने लोकप्रिय होने के कारण चुकानी पड़ती है भले ही ये खबर इतनी बड़ी नही है जितनी दिखाई जा रही है । यह बस हमारी छवि खराब करने के लिए किया गया था लेकिन अब मै इससे छुटकरा पा चुकी हूँ’। रिपोर्ट की मुताबिक अदालत ने इन्हें एक लाख के निजी बॉन्ड और 25 हजार नकद जमा करने पर जमानत दे दी है।
-Daisy