13th May 2023, Mumbai: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का नाम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. 13 मई शनिवार को परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी के सासंद राघव चड्ढा के साथ सगाई रचाने जा रही हैं. लंबे समय से परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा के अफेयर की सुर्खियां बनी हुईं हैं. इस बीच परिणीति की कजिन और सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने परी और राघव की सगाई को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
परी और राघव की सगाई को लेकर क्या बोलीं मधु चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इस बीच इन दोनों की सगाई को लेकर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने पिंकविला से खास बातचीत की है. मधु ने कहा है कि- परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई को लेकर मैं काफी खुश और एक्साइटेड हूं, हमारा आशीर्वाद हमेशा इन दोनों के साथ रहेगा. इस तरह से सगाई से पहले मधु चोपड़ा ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को बेस्ट विशेस भी दे दी हैं.
खबर है कि दिल्ली के कपूरथला हाउस में होने वाली परी और राघव की सगाई की गेस्ट लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा उनके पति निक जोनस और मां मधु चोपड़ा का नाम भी शामिल हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि कल फैमिली फंक्शन में ये सभी एक साथ नजर आने वाले हैं.
परी और राघव की सगाई की डिटेल्स
13 मई यानी कल राजधानी दिल्ली के कनॉट पैलेस के निकट कपूरथला हाउस में बी टाउन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई का खास प्रोग्राम रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्टस में ये भी बताया जा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित राजनीति के गलियारे से लेकर बॉलीवुड के फिल्मी सितारे भी परी और राघव की सगाई में शामिल हो सकते हैं.