Priyanka Chopra Met Gala 2023: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा फैशन क्वीन हैं. वे जब भी रेड कार्पेट पर चलती हैं तो इंटरनेट पर छा जाती हैं। और उनका इस साल का मेट गाला लुक भी सुर्खियो में हैं. दिलचस्प बात ये है कि प्रियंका गाला इवेंट में हसबैंड निक के साथ ब्लैक में ट्विनिंग कर पहुंची थीं. कपल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं.
गाला इवेंट में प्रियंका और निक ने ब्लैक में की ट्वीनिंग
प्रियंका ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर फैमस डिजाइनर वैलेंटिनो का थाई-हाई स्लिट ब्लैक गाउन पहनना था. जिसे उन्होंने 11.6 कैरेट के डायमंड नेकलेस और मैचिंग हाई हिल्स के साथ पेयर किया था. प्रियंका ने अपने गाउन लुक के साथ बालों का टॉप बन स्टाइल किया था. इस दौरान निक ने व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट, टाई और जैकेट पहनी थी.
प्रियंका और निक ने रेड कार्पेट पर जमकर दिए पोज
बोल्ड गाउन पहन प्रियंका ने मेट गाला कार्पेट पर जैसे ही एंट्री की वैसे की जोरदार तालियों के साथ उनका वेलकम हुआ. इस दौरान एक्ट्रेस अपने हसबैंड और अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनास के हाथ में हाथ डाले गाला में पहुंचे थे. कपल ने एक साथ रेड कार्पेट पर जमकर पोज दिए.
प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तोएक्ट्रेस को हाल ही में इंटरनेशनल स्पाई सीरीज ‘सिटाडेल’ में देखा गया था. इस शो की कहानी ग्लोबल स्पाई एजेंसी सिटाडेल के दो एलिट एजेंटों मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका) के इर्द-गिर्द घूमती है. एक्शन से भरपूर सीरीज 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई थी. प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म लव अगेन भी रिलीज के लिए तैयार है. इनके अलावा एक्ट्रेस जल्द फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी.