10th May 2023, Mumbai: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने फैंस को लगातार अपनी बेटी मालती की अपडेट्स दे रही हैं. आए दिन वे मालती मैरी (Malti Marry) की झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. प्रियंका ने मंगलवार (9 मई) की सुबह अपनी बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. फ्लोरल ड्रेस के साथ कानों में ईयररिंग पहने मालती मैरी बहुत क्यूट नजर आ रही हैं.
प्रियंका आए दिन अपनी बेटी की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं लेकिन ये सभी तस्वीरें साइड क्लिक्ड हैं. प्रियंका मालती की रोजाना का गतिविधियों का अपडेट तो दे रही हैं लेकिन दूसरी तरफ वे उसे दुनिया से छिपा भी रही हैं. मालती मैरी की यह खूबसूरत तस्वीर फैंस को बहुत पसंद आ रही है और लोग इसपर कमेंट करके उसपर प्यार भी लुटा रहे हैं.
प्रियंका इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की फोटो
मालती मैरी की यह तस्वीर बेड की है जब शायद वो सोकर उठी थी और प्रियंका ने उसकी यह फोटो खींच ली. मालती फ्लोरल डिजाइन वाले नाइट सूट में बेहद क्यूट लग रही है. इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, ‘पर्फेक्ट मॉर्निंग’.
बता दें कि अभी पिछले दिनों ही प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो पोस्ट कर पहली बार फैंस को मालती की आवाज सुनाई थी. वीडियो में मालती एक स्ट्रोलर में लेटी थी और लगातार हंसते हुए अपने पैर हिला रही थी. हालांकि तब भी प्रियंका ने मालती का चेहरा छिपाया हुआ था.
इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा ने दो तस्वीरें शेयर की थी. जिनमें से एक तस्वीर में मालती मैरी अपनी मां प्रियंका के साथ टॉय शॉप पर खिलौनों की खरीदारी करती दिखाई दी थीं. वहीं दूसरी तस्वीर में वे फूड कार्ट के सहारे खड़ी थीं. इन तस्वीरों को भी फैंस ने खूब पसंद किया था.