Priyanka Chopra MetGala 2023: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फैंस के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं. हाल ही में सिटाडेल की रिलीज के बाद प्रियंका ने कुछ समय फैमिली के लिए टाइम निकाला है और अपनी बेटी और पति निक के साथ टाइम स्पेंट करती हुई स्पॉट हो रही हैं. अब हाल ही में मेट गाला इवेंट से पहले प्रियंका चोपड़ा न्यूयार्क में निक के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं.
डेट नाइट पर निकले प्रियंका और निक
एक फैन क्लब ने प्रियंका और निक की एक पिक्चर शेयर की है. पिक्चर में निक ब्राउन जैकेट और ब्लैक जींस में नजर आ रहे हैं. जबकि प्रियंका ब्लू हाई-नेक टॉप और ब्लैक ओवरकोट में दिखाई दे रही हैं. ये कपल डिनर डेट पर काफी स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुआ है.
फैंस को मेट गाला में प्रियंका और निक का है बेसब्री से इंतजार
इन पिक्चर्स के सामने आने के बाद से ही फैंस खासे एक्साइटेड हैं. एक फैन ने लिखा, ‘आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं. निकयंका का मेट गाला के लिए इंतजार है.’ प्रियंका ने हाल ही में ये पुष्टि की है कि वो इस बार होने जा रहे मेट गाला में पार्टिसिपेट करेंगी. हालांकि निक ने उनके मेट गाला में पहुंचने की बात को कंफर्म नहीं किया है.
डिजाइनर को सम्मानित करने के लिए ये होगी थीम
बता दें कि मेट गाला 2023 की इस साल की थीम दिवगंत फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को सम्मानित करने के लिए ‘कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ है. कुछ ही देर में ये प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है. इस साल मेट गाला में आलिया भट्ट भी डेब्यू करने जा रही हैं. वो इस खास मौके पर प्रबल गुरुंग का आउटफिट पहनेंगी.