11 June 2023, Mumbai: टीजर में एक्टर कुल्हाड़ी लिये मास्क पहने आदमियों को मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत साइरन बजने से होती है. आपको गोल्डन मास्क पहने कई लोग खड़े नजर आते हैं. इन सभी के पास अलग-अलग हथियार हैं. इसके बाद पंजाबी सिंगर भूपिंदर बब्बल और मनन भारद्वाज दिखते हैं. वो गाना शुरू करते हैं और रणबीर कपूर कुल्हाड़ निकालते हैं.
भूपिंदर के गाने पर रणबीर कपूर एक पूरी खड़ी फौज को अकेले ही निपटा रहे हैं. खून के प्यासे रणबीर के खूंखार रूप को देख बचे हुए लोग भाग जाते हैं. इस छोटे से टीजर से जाहिर है कि इस बार एक्टर बड़े पर्दे पर कमाल करते नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘एनिमल’ को ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है.
कई बार ‘एनिमल’ के सेट्स से रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फोटोज वायरल हो चुकी हैं. इस फिल्म के पोस्टर में भी रणबीर के खूंखार अवतार की झलक मिली थी. पोस्टर में एक्टर को किसी को घूरते हुए सिगरेट पीते देखा जा सकता है. उन्होंने सफेद शर्ट पहनी है, जिसमें खूब के निशान हैं. उनके हाथ में एक कुल्हाड़ी भी है, जिसपर खून लगा हुआ है. इसी पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ाया था.