डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) रिलीज से लेकर अब तक विवादों में ही छाई हुई है. इस फिल्म को लेकर जब-तब कोई ना कोई कमेंट करता ही रहता है. वहीं इस फिल्म को लेकर जब एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी कमेंट किया तो बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी उन्हें करारा जवाब दे दिया. बता दें कि में अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अहम किरदार निभाया था.
प्रकाश राज ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर क्या किया था कमेंट
बता दें कि प्रकाश राज ने केरल फिल्म फेस्टिवल के दौरान ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कमेंट किया था और विवेक अग्निहोत्री के झूठे दावे का भी मज़ाक उड़ाया था कि फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना गया था. प्रकाश ने कहा था, “द कश्मीर फाइल्स बकवास फिल्मों में से एक है, लेकिन हम जानते हैं कि इसे किसने प्रोड्यूस किया है. शेमलेस. इंटरनेशनल ज्यूरी ने उन पर थूका. वे अब भी बेशर्म हैं. डायरेक्टर अभी भी कह रहा है, ‘मुझे ऑस्कर क्यों नहीं मिल रहा है?’ उसे भास्कर भी नहीं मिलेगा.’
अनुपम खेर ने प्रकाश राज के कमेंट पर किया रिएक्ट
वहीं नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश के बयान पर रिएक्ट करते हुए अनुपम ने कहा, “अपनी अपनी औकात की बात करते हैं लोग. कुछ लोगों को जिंदगी भर झूठ बोलना पड़ता है. कुछ जिंदगी भर सच बोलते हैं. मैं उन लोगों में से दूं जो जिंदगी भर सच बोल के जिंदगी जिये हैं. जिसको झूठ बोलकर जीना है वो उसकी मर्जी है.”
विवेक ने भी प्रकाश के बयान पर किया था रिएक्ट
डायरेक्टर विवेक ने भी प्रकाश के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी और ट्वीट किया था, “#TheKashmirFiles ने #UrbanNaxals की रातों की नींद इस कदर उड़ा दी है कि एक साल बाद भी उनकी एक पीढ़ी परेशान है. श्रीमान अंधकार राज, मुझे भास्कर कैसे मिल सकता है, वह सब आपका है. हमेशा के लिए.
कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स’
बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ अपने प्लॉट को लेकर विवादों में रही है. यह 1990 के दशक में कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर बेस्ड है. इसे विवेक और सौरभ एम पांडे ने को-राइट किया है और ज़ी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया था.