क्रिसमस के मौके पर पूरा कपूर खानदान एक साथ रणबीर कपूर के घर पर क्रिसमस मानते दिखा. इस सेलिब्रेशन की कई सारे फोटोस और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किये. लेकिन अब रणबीर कपूर को वीडियो और फोटो शेयर करना पड़ा महंगा. आई आपको बताते हैं पूरा मामला दरअसल क्रिसमस के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर रणबीर कपूर शराब डाले केक को आग लगाते नजर आए थे. वीडियो के और में उन्होंने आग लगाकर ‘जय माता दी’ बोला था. वीडियो के वायरस होते ही काफी लोगों ने इस वीडियो की आलोचना भी की थी लेकिन अब रणबीर की मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि इसके इस वीडियो के खिलाफ एक एडवोकेट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एडवोकेट ने शिकायत दर्ज करते हुए इस वायरल वीडियो के आधार पर कहा है कि जिस तरह रणबीर कपूर शराब डाले हुए केक को आग लगाकर जय माता दी का उच्चारण करते हैं इससे कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है. एडवोकेट ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन, मुंबई में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही एक्टर के खिलाफ धारा 295ए ( जांबुझकर किसी क्लास के लोगों का धार्मिक भावनाओ को चोट पहुंचना) , 298 ( जानबूझकर किसी शब्द का प्रयोग करना जिससे धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचे) 500( मानहानि) और 34 ( सामान्य इरादे को कई व्यक्तियों द्वारा आगे बढ़ाने के लिए किया गया काम) के अंतर्गत FIR करने के लिए शिकायत दर्ज की है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज नहीं किया है.
आपको बता दे की हर साल क्रिसमस के मौके पर पूरा कपूर खानदान एक साथ ही इसे सेलिब्रेट करता है. इस साल यह क्रिसमस का त्योहार और भी खास रहा क्योंकि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी रहा को पहली बार दुनिया के सामने लाया. हर किसी ने राहा की जमकर तारीफ की फैंस ने उनकी क्यूटनेस और ब्लू आइस की सराहना की. फैंसी ने रहा को दादा ऋषि कपूर जैसा भी बताया.