29th March, 2023 Mumbai; पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से लॉरेंस बिशनोई और गोल्डी ब्रार का गैंग देशभर में सुर्खियों में आ गया है. बिश्नोई गैंग की रडार पर अभिनेता सलमान खान हैं और सलमान ख़ान की सुपारी दी गई थी इसका भी खुलासा हुआ. इस घटना के बाद से सलमान ख़ान को कभी चिट्ठी तो कभी ईमेल से धमकी देने के मामले में बांद्रा पुलिस ने 3 FIR दर्ज किए है. इसी महीने 6 दिनों के अंदर सलमान ख़ान के दफ़्तर में दो बार धमकी भरा ई-मेल आया. हाल ही में आए धमकी भरे मेल में पहला ईमेल 18 मार्च और फिर दूसरा ईमेल 24 मार्च को आया.
5 जून 2022 के दिन चिट्ठी से मिली धमकी
सलमान ख़ान और उनके परिवार को सबसे पहले लिखित धमकी एक चिट्ठी के माध्यम से मिली थी. सलीम ख़ान अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के घर से निकलकर रोज की तरह बांद्रा बैंड स्टैंड पर मॉर्निंग वाक कर रहे थे. मॉर्निंग वाक के दौरान उनके सुरक्षा कर्मियों को चिट्ठी मिली थी. इस चिट्ठी में लिखा था, ‘सलमान ख़ान सलीम ख़ान तेरा भी सिद्धू मूसेवाला होगा’. इस धमकी के बाद सलमान ख़ान और परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. सलमान ख़ान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलकर लाइसेंस गन का आवेदन भी किया था.
18 मार्च 2023 के दिन ई मेल से धमकी
18 मार्च के दिन सलमान ख़ान के ऑफिस में काम के सिलसिले में अक्सर आने वाले और कलाकार प्रबंधन कंपनी चलाने वाले प्रशांत गुंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में धमकी भरे ई-मेल के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी. प्रशांत गुंजालकर के मुताबिक, बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के कार्यालय में मौजूद थे, तो उन्होंने देखा कि आईडी ‘रोहित गर्ग’ से एक ईमेल प्राप्त हुआ था. रोहित गर्ग की आईडी से भेजे गए ईमेल में कहा गया है, ‘गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से. इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अबी टाइम रहते बता दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.”
गौरतलब है की धमकी देने वाले शख़्स ने लॉरेंस बिशनोई के उस इंटरव्यू का ज़िक्र किया है, जो लॉरेंस बिशनोई ने जेल में रहते हुए एबीपी न्यूज़ को दी है. मुंबई की बांद्रा पुलिस ने ईमेल भेजने वाले रोहित गर्ग, लॉरेंस बिशनोई , गोल्डी ब्रार के खिलाफ IPC की धारा 120B, 506 (II), 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो इस धमकी भरे ईमेल के मामले में कुछ सकारात्मक जांच चल रही है.
24 मार्च 2023 के दिन दोबारा ईमेल से धमकी
24 मार्च के दिन सलमान ख़ान के दफ्तर में एक और धमकी भरा ईमेल आया जिसमें लिखा था, ”अगला नंबर तेरा है तू तैयार रह. तेरा हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा. तू कभी जोधपुर आके दिखा. बिशनोई गैंग देख लेगी तुझे. अगला नंबर तेरा है तू जोधपुर आ.” इस ईमेल को बांद्रा पुलिस ने पहले 18 मार्च वाले ईमेल से जोड़कर जाँच शुरू किया । हालाँकि , तकनीकी जाँच पड़ताल के बाद पता चला कि दोनों ईमेल भेजने वाले शख़्स अलग- अलग है. बांद्रा पुलिस ने 26 मार्च को धमकी का FIR दर्ज किया. 24 मार्च को ईमेल से धमकी देने के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने अपने जांच का दायरा आगे बढ़ाया और राजस्थान के जोधपुर से धाकड़राम रामलाल सियार बिशनोई को गिरफ्तार कर लिया.
धाकड़राम सियाग ने कहा- गलती से गया मेल
बांद्रा पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक जगताप, डीसीपी पारस्कर टीम के पुलिसकर्मी प्रशांत गाड़ और बांद्रा पुलिस टीम को जोधपुर के एक गांव से आरोपी धाकड़राम को मुंबई लाने में कामयाबी मिली. धाकडराम रामलाल सियाग, बिश्नोई समाज से आता है. 21 साल के आरोपी धाकड़राम सियाग बिशनोई को बांद्रा पुलिस ने बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में न्यायाधीश ने धाकड़राम से पूछा की क्या तुम्हारे परिवार का कोई सदस्य कोर्ट आया है या कोई वकील है? जिसपर धाकड़ ने ‘ना’ में जवाब दिया. जज ने धाकड़राम के लिए वकील मुहैया कराया. जज द्वारा सलमान खान को ईमेल भेजने के बारे में पूछे जाने पर धाकड़राम ने कहा कि ‘उससे गलती से हो गया’. आरोपी को सात दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.
कौन है धाकड़राम सियाग बिश्नोई?
सलमान ख़ान को धमकाने वाला आरोपी धाकड़राम सियाग बिश्नोई (21) जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां गांव के सियागांव की ढाणी का रहने वाला है. धाकड़ राम के पास से देसी कट्टा मिलने के मामले में साल 2021 में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में जमानत पर बाहर है. सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकी देने के मामले में भी पंजाब पुलिस, धाकड़राम के भूमिका की जांच कर रही है. पंजाब पुलिस, मुंबई आकर आरोपी धाकड़ राम की कस्टडी की माँग करेगी.
पुलिस कस्टडी में आरोपी धाकड़राम
मुंबई पुलिस के पुलिस उपआयुक्त (ज़ोन 9) अनिल पारस्कर ने बताया कि, बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा आरोपी धाकड़राम को 7 दिनों की कस्टडी दी गई है और इस दौरान यह पता लगाया जाएगा कि क्या आरोपी किसी गैंग से संबंध रखता है या नही? आरोपी पेशे से वेटर है और उसका कहना है कि उसे सोशल मीडिया में फॉलोवर बढ़ाना था इसलिए धमकी दी थी, लेकिन उसके इतिहास को देखते हुए पुलिस उसके इस बयान से सहमत नहीं है और आगे की जांच की जा रही है, लेकिन बांद्रा पुलिस का सिर दर्द अभी कम नही हुआ है. सलमान ख़ान को जो धमकी 18 मार्च को ईमेल से आई थी, उस केस में आरोपी को पकड़ने की चुनौती बाकी है.