सोशल मीडिया से लेकर तमाम डिजिटल प्लेटफार्म पर रोज ऐसे खबरें आती हैं जिनमे कभी लोग आहत करते दिखते हैं या आहत होते दिखते हैं। यह इसलिए होता है कि भारत में धर्म, आस्था और परंपरा को लोग एक साथ बांधने लगते हैं। धार्मिक मान्यताएं जहां टूटती हैं वहां लोग आहत होने लगते हैं। मगर ये ज्यादातर उन स्थितियों में होता है जब लोग धर्म और धार्मिक किताब के बारे न तो सही से जानकारी रखते हैं और न ही उसकी ठीक ठाक तालीम लेते हैं।
क्या है मामला
मामला बनारस से है। भारत में फतवा जारी करना एक रिवाज सा बन गया है। इस्लाम को सिर्फ धर्म के रूप में धारण करने वाले ज्यादातर मुसलमान जब ऐसी बेबुनियादी बाते करने लगे जिसके बारे में इस्लामिक जानकर कुछ और ही कहते हों तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अभी सही तालीम से दूर हैं। बनारस के रहने वाले इरफान राज जो कि एक बड़े सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स हैं, ने एक ऐसा वीडियो डाला जिसको देखते ही उनके व्यूअर्स ने ऐसी प्रतिक्रिया देना शुरू किया जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी।
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर डाले गए इस वीडियो में इरफान अपनी भाभी, जिनकी हाल ही में शादी हुई है, उनके पहली बार घर आने पर अपने घर की बरकत के लिए उन्होंने इनका पैर धोया और उस पानी को पूरे घर में छिड़का। इरफान का मानना है कि उनकी भाभी के पैर उनके घर के लिए शुभ हैं इससे उनके घर में हमेशा खुशहाली रहेगी और खानदान की बरकत होगी।
क्या बोले यूजर्स
इरफान राज नाम के इस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के लाखों फॉलोअर्स हैं। उनके इस वीडियो के बाद कई मुसलमान फॉलोअर्स ने उल्टी सीधी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इरफान का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नही है मगर यूजर्स लगातार अपनी प्रताइक्रियाओं से उन्हें टारगेट करने में लगे हैं।
एक यूजर्स ने लिखा कि ‘ अल्लाह से डरो, ऐसा करने की इजाजत इस्लाम में नही है ‘। दूसरे ने लिखा ‘ काफिरों जैसी हरकत मत करो, सच्चा मुसलमान ऐसा नहीं करता ‘। एक अन्य ने लिखा कि ‘ अगर पैर ही धोना है तो औरत धुले, मर्द नही ‘
क्या कहते हैं इस्लामिक जानकर?
इस्लामिक जानकारों का कहना है कि ऐसा करना बिलकुल गलत नही है। लोग अपने घर में बरकत के लिए पैरो को धुलकर उस पानी का छिड़काव करते हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अरबी फारसी विभाग से शोध कार्य कर चुके और अभी एक संस्थान में पढ़ा रहे सफीउल्लाह ने कहा कि – ” लोग दुल्हन के पैर धुलते हैं और उस पानी को छिड़कते हैं। उनका मानना है कि इससे बरकत आती है। और ऐसा करने में कुछ गलत नही है। ये एक मुस्तहब अमल है जिसको करने में कोई हर्ज नहीं। जो इसको गलत कहते हैं वो सही बात से वाकिफ नहीं है। “
कौन है इरफान राज
इरफान राज ने नृत्य के दुनिया में बहुत कम समय में अपना नाम बनाया है। मुसलमान होने से उनको कई बार अपने मजहब में ही विरोध का सामना करना पड़ा है मगर ज्यादा लोग जो पढ़े लिखे हैं उनका साथ भी देते हैं। इरफान ने कई हिंदी फिल्मों व वेब सीरीज में छोटे बड़े अभिनय भी किए हैं। उनके इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स भी है। वो बनारस के रहने वाले हैं और समय समय पर देश के बड़े मंचों पर भी बुलाए जाते हैं। हाल ही में शिल्पी राज के गाए कई भोजपुरी गीतों पर उनके द्वारा अभिनित कई एल्बम भी आ चुके हैं।
रिपोर्ट – विवेक रंजन सिंह