न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की सीढ़ियों पर बिछे रेड कार्पेट पर पोज देने का सपना हर बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रिटी का होता है। हर साल मेट गला का आगाज यहीं पर होता है, जिसमें सेलिब्रिटीज अपना जलवा बिखेरते हैं।
न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की सीढ़ियों पर बिछे रेड कार्पेट पर पोज देने का सपना हर बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रिटी का होता है। हर साल मेट गला का आगाज यहीं पर होता है, जिसमें सेलिब्रिटीज अपना जलवा बिखेरते हैं।
इस हफ्ते की शुरुआत मेट गाला 2024 से हुई, जिसमें भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट से लेकर नताशा पूनावाला, सुधा रेड्डी जैसे कई इंडियन सेलेब्स ने शिरकत की और यहां पर खूब पोज दिए। लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड का मेट गाला, जो 80-90 के दौर से चला आ रहा है।
बड़े बड़े सुपरस्टार रहें इसका हिस्सा
इंस्टाग्राम पर radionasha नाम से बने पेज पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की कुछ तस्वीरों के कोलाज का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित, मिथुन चक्रवर्ती, सैफ अली खान तक वीयर्ड कपड़े पहने नजर आ रहे हैं और इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी 80-90 के दौर में मेट गाला में जाते तो।
इसमें पहले अमिताभ बच्चन लहंगा-चोली पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, रेखा भी वैंपायर लुक में नजर आ रही हैं. धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती का अतरंगी अंदाज भी बड़ा कमाल है, तो शाहरुख और सैफ अली खान को टॉवल लपेटा देखा आपकी हंसी भी छूट जाएगी, दोनों नीले रंग का फेस पैक भी चेहरे पर लगाए हुए हैं।
लोगों की छूटी हंसी
काजोल, जीनत अमान, सुनील शेट्टी, मिथुन चक्रवर्ती से लेकर अक्षय कुमार सभी के अतरंगी लुक देखने को मिल रहे हैं। एक ने लिखा- ‘ये मेट गाला तो 80 के दशक से चल रहा है।’ वहीं दूसरे ने लिखा- ‘अरे ये क्या चीज है।’ इस तरह के कई कमेंट लोग इन फोटोज पर कर रहे हैं। इस साल के मेट गाला की बात करें तो आलिया भट्ट पेस्टल कलर की साड़ी में नजर आईं हैं। उनकी हेयर एसेसरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। आलिया की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।