शाहरुख खान स्टारर स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. तमाम विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है और ‘पठान’ फीवर अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फैंस किंग खान और उनकी चार साल के ब्रेक के बाद आई कमबैक फिल्म का जश्न मना रहे हैं. तीसरे मंडे को भी सिनेमाघरों में ‘पठान’ का दबदबा रहा हालांकि अब ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है.चलिए यहां जानते हैं ‘पठान’ ने रिलीज के 20वें दिन यानी मंडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
पठान ने 20वें दिन कितने करोड़ बटोरे
शाहरुख खान स्टार ‘पठान’ को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं लेकिन ऑडियंस में अब भी फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. कलेक्शन की बात करें तो ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन ही 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. तब से ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और अब तक कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड भी बना चुकी है. वहीं अब ‘पठान’ के 20वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पठान’ ने रिलीज के 20वें दिन 4.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये आंकड़ा अन्य दिनों की तुलना में कम है. इसी के साथ शाहरुख खान स्टारर फिल्म की कुल कमाई अब 493.65 करोड़ रुपये हो गई है.
500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है ‘पठान’
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म अब 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चंद कदम दूर है. ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए साफ लग रहा है कि जल्द ही ये मैजिकल आंकड़ा पार कर लेगी. वहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही दूर है. ‘पठान’ ने अब तक दुनिया भर में 950 करोड़ रुपयो से ज्यादा की कमाई कर ली है.