15th May 2023, Mumbai: परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से शनिवार को सगाई कर ली. जल्द ही दोनों सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो जाएंगे. हालांकि इससे पहले दोनों को मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था. इस दौरान परिणीति लाल सूट पहने हाथों में एक एक्सपेंसिव बैग लिए स्पॉट की गई थीं. अगर आप सोच रहे हैं कि ये बैग नार्मल है तो ऐसा नहीं है. दरअसल इस बैग की कीमत लाखों में है.
लाखों का टोट बैग लिए स्पॉट हुईं परिणीति
परिणीति अपने सिंपल और गॉर्जियस लुक के लिए जानी जाती हैं. वो सिंपल लुक में ही स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हैं. हाल ही में जब उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो इस दौरान भी लाल सूट में परिणीति ने कुछ ऐसा ही स्टेटमेंट सेट किया था. इस दौरान परिणीति के हाथ में एक बैग नजर आ रहा था. अगर आप इस बैग की कीमत जानना चाहते हैं तो बता दें इस फेंडी के इस क्लासी ब्लैक बैग की कीमत 1.33 लाख रुपए थी. जिसमें परिणीति काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
एयरपोर्ट लुक ने जीता फैंस का दिल
परिणीति (Parineeti Chopra) अपने एयरपोर्ट लुक में सिंपल और क्लासी स्टेटमेंट सेट करती आई हैं. इस बार भी लाल सूट के साथ उन्होंने डायमंड इयररिंग्स और टॉट बैग के साथ व्हाइट जूती पहनी हुई थीं. इस लुक में परि काफी सुंदर लग रही थीं. उनके साथ उनके होने वाले हसबैंड राघव चड्ढा (raghav chadha) भी मौजूद थे.
परिणीति चोपड़ा वर्क फ्रंट
परिणीति को आखिरी बार अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी के साथ सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘उंचाई’ में देखा गया था. जल्द ही वह इम्तियाज अली की ‘चमकिला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी.