12th June 2023, Mumbai:
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से हरा दिया. इस तरह कंगारूओं ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता. जबकि भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में झटका लगा. वहीं, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ओवल के मैदान पर नजर आए.
सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का फोटो हुआ वायरल
इसके अलावा सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का एक और फोटो खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो में दोनों कपल फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया
वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की बात करें तो भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का टार्गेट था, लेकिन पूरी टीम महज 234 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए दूसरी पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली. इस तरह कंगारूओं ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टाइटल अपने नाम किया. जबकि टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.