बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. रिलीज के 26 दिन बाद भी फैंस पर ‘पठान’ का फीवर चढ़ा हुआ है. इन सबके बीच शाहरुख खान भी ट्विटर पर फैंस के साथ लगातार आस्क मी सेशन( Ask SRK) के साथ जुड़ रहे हैं. आज एक बार फिर शाहरुख ने अपना यही सेशन ट्विटर पर शुरू किया तो फैंस भी किंग ऑफ रोमांस से मजेदार सवाल करने लगे. इसी दौरान एक फैन ने शाहरुख खान ऐसा सवाल किया कि किंग खान के जवाब पर हर कोई फिदा हो गया
फैन ने पूछा आप किंग ऑफ वर्ल्ड फील कर रहे होंगे?
‘पठान’ दुनियाभर में छाई हुई है और अब ये 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. ऐसे में एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल पूछा, “ तो क्या अब आप किंग ऑफ द वर्ल्ड फील कर रहे हैं????” इस सवाल का शाहरुख खान ने बेहद ही मजेदार जवाब दिया. उन्होने लिखा, “ अभी मैं अपने बेटे के खिलौनों की सफाई कर रहा हूं… और एक जरूरी लेगो पीस नहीं ढूंढ पा रहा हूं… इसलिए किंग विंग आई एम नॉट फिलिंग लाइक दैट.
‘पठान’ हर दिन रच रही इतिहास
वहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही किंग खान की कमबैक फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चकी ‘पठान’ हर दिन नया इतिहास रच रही है. अब ये वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चंद ही कदम दूर है.