पिछले साल मई में ये खबरे आई थी कि वरुण और टाइगर एक साथ किसी फिल्म में आ सकते हैं। हालांकि इसकी किसी रिपोर्ट में पुष्टि नहीं की गई थी। अब मिड डे ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात को कन्फर्म किया है। इसके अनुसार करण जौहर के दोनों स्टूडेंट्स एक ही फिल्म में नज़र आएंगे। दोनों ही ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के पहले और दूसरे पार्ट में अलग-अलग काम कर चुके हैं। पहली बार इन्हें एक साथ स्क्रीन साझा करते हुए देखा जाएगा। तो चलिए पुरे विस्तार से आपको यह ख़बर देते हैं।
राज मेहता करेगें डायरेक्ट
इस फिल्म को करण जौहर ही प्रोड्यूस करेंगे, ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी। 2025 में इसके फ्लोर पर आने की संभावना है। फिल्म का डायरेक्शन राज मेहता करेंग। राज इससे पहले वरुण की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ डायरेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट सुमित रॉय ने लिखी है। डायलॉग राइटर के तौर पर अनुराग कश्यप का नाम सामने आ रहा है।
कौन होंगे वह सितारे?
वरुण धवन ने 24 अप्रैल को ही अपना जन्मदिन मनाया है, उन्हें इसके एक दिन बाद ही खुशखबरी मिल गई है। वो जल्द ही ‘बेबी जॉन’ में दिखेंगे। टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम किया है। इस पर मिला रिस्पॉन्स थोड़ा ठंडा है। उनकी दो फिल्में ‘हीरो नंबर 1’ और ‘रेंबो’ की भी कोई खबर नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्में फिलहाल के लिए बंद हो गई हैं। इस वक्त उनके पास सिर्फ ‘बागी 4’ ही ऐसी फिल्म है, जो कन्फर्म है।