29th March,2023 Mumbai; Neha Dhupia On Pradeep Sarkar: बीते 24 मार्च को हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर प्रदीप सरकार का निधन हो गया था. अचानक से प्रदीप सरकार के दुनिया छोड़ के चले जाने से हर कोई हताश और हैरान नजर आया. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, तो वहीं कुछ फिल्मी सितारे ऐसे भी हैं जो अभी भी प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) के बारे में बात कर रहे हैं. उनमें एक सेलेब्स बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) हैं. जिन्होंने प्रदीप के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया है.
प्रदीप सरकार को लेकर बोलीं नेहा
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार नेहा धूपिया ने डायरेक्टर प्रदीप सरकार को लेकर खुलकर बात की है. दरअसल नेहा प्रदीप को दादा बुलाती थीं. नेहा ने बताया है कि- ‘सबको लगता है कि दादा के साथ हेलीकॉप्टर ईला मेरी पहली फिल्म थी. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं. मुझे याद है कि कई सालों पहले मैंने यूरोपिया के लिए एक म्यूजिक वीडियो शा ना ना ना ना शूट किया था. उस गाने के लिए दादा ने मुझे कास्ट किया था.
उन्होंने मुझसे से कहा था कि यू इट इन टू बी एक्टर. बेशक आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके जरिए बनाई गई फिल्मों की विरासत हमेशा जारी रहेगी. उनका हंसता मुस्कुराता हुआ चेहरा मुझे हर पल याद आता है. मेरे पहले प्रोजेक्ट से लेकर हेलीकॉप्टर ईला तक मेरे लिए उनके साथ काम करना काफी सम्मान की बात है. शायद वो दादा ही थे जो पहली बार में मेरे अंदर छिपी एक एक्ट्रेस को पहचान गए थे.’ इस तरह से नेहा ने फिल्ममेकर प्रदीप सरकार को लेकर खुलकर बात की है.
इन फिल्मों के लिए याद किए जाएंगे प्रदीप
यूं तो अपने फिल्मी करियर में प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने एक से बढ़कर एक फिल्म बनाई. लेकिन फिल्म ‘परिणीता, लागा चुनरी में दाग, हेलीकॉप्टर ईला, मर्दानी और लफंगे परिंदे’ जैसी कई शानदार फिल्मों के लिए प्रदीप को हमेशा याद किया जाएगा. इतना ही नहीं बेव सीरीज ‘अरैंज मैरिज’ और ‘दुरंगा’ में भी प्रदीप सरकार ने अपने डायरेक्शन का कमाल दिखाया था.