प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फिल्मी दुनिया से भले ही दूर चल रही हों, लेकिन जल्द ही उन्हें ‘लव अगेन’ में देखा जाएगा, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. प्रियंका के इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका ने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की थी. दोनों की ये जोड़ी आज के यूथ को कपल गोल्स देती नजर आती है. प्रियंका चोपड़ा अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं. वे हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं. ऐसे में प्रियंका का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वे निक के बारे में बात करती दिख रही हैं.
वायरल हुआ प्रियंका का वीडियो
सोशल मीडिया पर प्रियंका का यह थ्रोबैक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में महिला रिपोर्टर प्रियंका से पूछती हैं, “निक जोनस को आप सबसे खूबसूरत कब लगती हैं?”. जिस पर जवाब देते हुए देसी गर्ल कहती हैं, “यह वास्तव में बहुत परेशान करने वाला है, लेकिन मेरे सोकर उठने के बाद उन्हें (निक जोनस) मेरा चेहरा देखना बहुत पसंद है. बिना मेकअप के. आपको पता होगा कि हमें कैसा महसूस होता है. मैं कहती हूं कि वेट मुझे थोड़ा मस्कारा लगा लेने दो. ये स्वीट और थोड़ा ऑकवर्ड भी है, लेकिन आप अपने हस्बैंड से यही तो चाहते हैं”.
इसके बाद रिपोर्टर ने प्रियंका से पूछा कि उन्हें निक जोनस कब अट्रैक्टिव लगते हैं, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा, “हमेशा. मुझे वो हमेशा अट्रैक्टिव लगते हैं”. प्रियंका चोपड़ा के इस इंटरव्यू के क्लिप को लौरेन जिमा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. लौरेन जिमा एक एंटरटेनमेंट रिपोर्टर होने के साथ-साथ मशहूर टीवी पर्सनालिटी और प्रोड्यूसर भी हैं. बात करें प्रियंका के वर्क फ्रंट की तो वे जल्द ही कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ जी ले जरा में दिखाई देंगी.