12th May 2023,Mumbai: साउथ के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म कांतारा (Kantara) काफी चर्चा में रही. इस फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जमकर सुर्खियां बटोरीं. बताया जा रहा है कि कांतारा के सीक्वल पर ऋषभ शेट्टी ने काम शुरू कर दिया. अब ये भी खबर आ रही है कि ‘कांतारा 2’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी नजर आ सकते हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऋषभ शेट्टी को बताया अपना दोस्त
पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘वह (ऋषभ शेट्टी) थिएटर से जुड़े हैं. वह अपने रूट्स और ट्रेडिशनल फॉर्म को लेकर हमेशा ईमानदार रहे हैं. यहां तक कि वह इसे लेकर एक फिल्म भी बना रहे हैं. हम दोनों के एक ही गुरु हैं. हमारे बीच एक अच्छा कनेक्शन है और हम अब दोस्त भी हैं.’
‘कांतारा 2’ को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया ये हिंट
पिछले साल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें कांतारा के एक्टर ऋषभ शेट्टी भी दिखाई दिए. इस फोटो के वायरल होने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किसी प्रोजेक्ट के लिए ऋषभ शेट्टी के साथ हाथ मिलाया है. इस मामले पर नवाजुद्दीन ने कहा, ‘मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं बता सकता है, लेकिन ऐसी उम्मीद करते हैं. मैं उनके साथ काम क्यों नहीं करना चाहूंगा? वह एक शानदार एक्टर और डायरेक्टर हैं. राज शेट्टी समेत उनकी पूरी टीम में बहुत टैलेंटेड लोग हैं.’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पिछली बार फिल्म अफवाह में दिखे, जिसमें उन्होंने सुमित व्यास और भूमि पेडनेकर के साथ काम किया था. अब एक्टर जोगिरा सा रा रा रा मूवी में नजर आएंगे. नेहा शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. अब देखना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.