29th June 2023, Mumbai: ‘अनुपमा’ फैंस की पहली पसंद बना हुआ है. लंबे समय तक शो नंबर पर रेकिंग पर रहा. स्टार्स को भी इससे खूब फेम मिला. हालांकि, एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो अनुपमा से मिले फेम को ठोकर मारकर चली गईं. हम बात कर रहे हैं शो में नजर आईं एक्ट्रेस अनघा भोसले की. अनघा भोसले ने शो में नंदिनी का रोल निभाया था. इस रोल से उन्हें खूब फेम मिला था.
हालांकि, उन्होंने बीच में ही शो छोड़कर फैंस को शॉक्ड कर दिया था. अनघा ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट भी की थी कि वो अब ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ रही हैं. उन्होंने नेम-फेम छोड़कर भगवान की भक्ति का मार्ग चुना.
अनघा कृष्णा भक्ति में लीन हो गई हैं. इसी के साथ वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वो अपनी डेली रुटीन लाइफ से जुड़ी अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. अनघा भगवान की भक्ति में रम गई हैं और उनकी सेवा में लगी रहती हैं. अनघा भजन-कीर्तन भी करती हैं, जिसके वीडियोज वो शेयर करती हैं. साथ ही वो मोटिवेशनल नोट भी शेयर करती हैं.
अनघा गोवर्धन इको विलेज में रहती हैं. यहां वो सुकूनभरा समय बिता रही हैं. अनघा हर फेस्टिवल को भी पूरे श्रद्धा भाव के साथ मनाती हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने के बाद अनघा के लुक में भी बदलाव दिखा है. उन्हें अब ज्यादातर साड़ी पहने देखा जाता है.
वो गले में तुलसी की माला पहने और माथे पर तिलक लगाए दिखती हैं. उनके चेहरे की हंसी साफ बयां करती है कि अनघा बेहद खुश हैं और इस जर्नी को एंजॉय कर रही हैं और उनका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापस लौटने का कोई इरादा नहीं है.