13th May 2023, Mumbai: एक्ट्रेस योगिता बिहानी (Yogita Bihani) अपनी नई फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. हालांकि, इससे पहले योगिता कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन ‘द केरला स्टोरी’ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. इस बीच योगिता ने खुलासा किया कि ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर हो रहे विवाद को लेकर उनके पिता डरे हुए हैं.
हमने ईमानदारी से बनाई है ये फिल्म
DNA के साथ इंटरव्यू के दौरान योगिता बिहानी ने कहा, ‘हमने बड़ी ईमानदारी से इस फिल्म को बनाया है. हमारे लिए ये फिल्म एक कॉलेज प्रोजेक्ट की तरह था, जिस पर हमने पूरे डेडिकेशन के साथ काम किया और फिर सबमिट कर दिया. हमें पता नहीं था कि ये होगा. हम सब हैरान थे कि ये फिल्म लोगों को इतना पसंद आ रही है और हम हर दिन हैरान हो रहे हैं. हम सोच रहे है कि अच्छा ये भी हो सकता है.’
मेरे पिता डरे हुए हैं
‘द केरला स्टोरी’ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, कुछ लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं. इस मामले पर बात करते हुए योगिता बिहानी ने बताया कि उनके पिता थोड़े डरे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘इस विवाद के चलते मेरे पिता डरे हुए हैं. वह मुझसे पूछते हैं कि तुम आराम से घर जा रही हो ना? वह थोड़े डरे हुए हैं और मैं उन्हें अच्छी चीजें बताती हूं. मैं उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि सब कुछ ठीक चल रहा है. यहां पर सब कुछ बढ़िया है. मैं उन्हें और नहीं डरा सकती. उन्हें मैं उतना ही बताती हूं और वह मुझ पर भरोसा करते हैं.
100 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ रही फिल्म
बताते चलें कि ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. कमाई के मामले में इस फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. इस फिल्म ने गुरुवार को 12.50 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है. पिछले सात दिनों में ‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 81.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब ये फिल्म तेजी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है.