कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. उनकी मूवी को फैंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने बप्पा के सामने अपना मत्था टेका, लेकिन इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी कार का चालान काट दिया.
दरअसल, मामला ये है कि कार्तिक आर्यन के ड्राइवर ने उनकी कार को नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया था. इस वजह से पुलिस ने उनकी कार का चालान काट दिया. चालान कितने का था, ये जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, फाईन भरने के बाद कार्तिक आर्यन से वहां से रवाना हो गए.
पैरेंट्स संग सिद्धिविनायक पहुंचे कार्तिक
कार्तिक आर्यन की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. वह पैरेंट्स के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह व्हाइट कलर के कुर्ता-पयजामा में नजर आए. बप्पा के दर्शन करने के बाद कार्तिक आर्यन ने मंदिर के पास पहुंचे अपने फैंस से भी मुलाकात की.
कार्तिक आर्यन ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
एक्टर ने अपनी सिद्धिविनायक विजिट की अपनी एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें बप्पा के सामने मत्था टेकते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, बप्पा की ब्लेसिंग्स के साथ अब शहजादा आपका. उनकी इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
‘शहजादा’ के लिए नहीं ली कोई फीस
बताते चलें कि कार्तिक आर्यन ने ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने शहजादा फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है. उन्होंने कहा, ‘मैं पहले बतौर प्रोड्यूसर नहीं आया था इस फिल्म में. मैंने अपनी फीस ली थी, लेकिन फिर कुछ क्राइसिस होने लगी. क्योंकि फिल्म एक क्राइसिस से जूझ रही थी, तो ऐसे में किसी को पहल करने की जरूरत थी. मैंने अपने प्रोड्यूसर से पूछा कि मैं अपने पैसे दे देता हूं. इस तरह मैं फिल्म का को-प्रोड्यूसर बन गया. इस तरह ये क्रेडिट वहां से आया’.